Irrigation Scheme 2022 : कृषि सिंचाई योजना जल संकट किसान सिंचाई सुविधा परियोजना में 26 अरब रुपये की मंजूरी

Irrigation Scheme 2022 – इस कृषि सिंचाई योजना ( PM Krishi Sinchai Yojana ) पानी की कमी से परेशान राजस्थान ( Rajasthan ) के  बांसवाड़ा जिले के 338 गांवों में राज्य सरकार नहरों के जरिए देगी सिंचाई का पानी ! अब किसानों ( PMKSY ) के 41903 हेक्टेयर खेत ( Farming ) में फव्वारा सिस्टम से होगी, सिंचाई इस ( Kisan News ) योजना ( Rajasthan Sinchai Yojana 2022 ) के जरिये 270 किलोमीटर में माइनरों की होगी मरम्मत !

Irrigation Scheme 2022: माइक्रो इरिगेशन सिस्टम में लगता है कम पानी –

प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना – किसानों ( Farmers Advisory ) के लिए आने वाले समय में पानी की कमी एक बड़ी चुनौती बनेगी ! इसलिए सरकार उन क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा ( Irrigation Facility ) देने में जुट गई है, जहां पर किसान ( Farmer ) जल संकट का सामना कर रहे हैं ! पानी की कमी से जूझ रहे बांसवाड़ा के किसानों ( Farming )के लिए एक राहत भरी खबर है !

मुख्य मंत्री की माही परियोजना –

Rajasthan Sinchai Yojana 2022 – जिले के 338 गांवों में 41903 हेक्टेयर क्षेत्र में सरकार सिंचाई ( Agriculture ) की सुविधा उपलब्ध करवाएगी ! इसके लिए 2629 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं ! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले में माही परियोजना ( PM Krishi Sinchai Yojana ) से अपर हाई लेवल नहर निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपये !

हरिदेव जोशी नहर और इसकी वितरण प्रणाली को ठीक करने के लिए 129.19 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है ! इससे हजारों किसानों ( Farmers Advisory ) की जिंदगी में बदलाव आएगा !

राजस्थान सरकार – माइक्रो इरीगेशन ( Micro Irrigation ) को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं ( Sinchai Yojana 2022 ) चल रही है ! नई परियोजना ( Agriculture ) में भी कम पानी की खपत का सिस्टम बनेगा ! गहलोत ने आदिवासी क्षेत्र के विकास से संबंधित इस परियोजना ( Krishi Sinchai Yojana 2022 ) में 121 अतिरिक्त गांवों को भी कमांड क्षेत्र में शामिल किया है !

Irrigation Scheme 2022: परियोजना में मुख्य रूप से शामिल शहर –

RJ Krishi Sinchai Scheme 2022 – इस परियोजना ( Irrigation Scheme ) से अब बांसवाड़ा जिले के बांसवाड़ा, बागीदौरा, आनंदपुरी, सज्जनगढ़, कुशलगढ़ व गांगडतलाई तहसील के कुल 338 गांवों के किसानों ( Farmer ) को फायदा पहुंचेगा ! वो आसानी से सिंचाई ( PMKSY) कर सकेंगे ! इससे किसानों ( Kisan News ) को खेती ( Farming ) में कम खर्च करना पड़ेगा !

फव्वारा पद्धति से होगी सिंचाई –

Krishi Sinchai Scheme 2022 – मुख्यमंत्री की स्वीकृति से 105 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण किया जाएगा ! जिसका डिस्चार्ज 20 क्यूसेक होगा ! परियोजना ( Sinchai Yojana 2022 )  के तहत पूरे सिंचित क्षेत्र में दबाव आधारित पाइप लाइन द्वारा 1.25 हेक्टेयर की इकाई तक फव्वारा पद्धति से सिंचाई होगी !

राजस्थान सिंचाई परियोजना 2022 –

Rajasthan Krishi Sinchai Yojana 2022 – इससे जल संचय में आसानी होगी और सिंचाई ( Farming ) के लिए अधिक पानी मिल सकेगा ! राजस्थान सरकार ने बताया कि माही परियोजना ( Sinchai Scheme 2022 ) के मौजूदा कमांड क्षेत्र में दो प्रमुख नहरों-दायीं मुख्य नहर और बायीं मुख्य नहर तथा मूंगडा नहर द्वारा सीधे मुख्य बांध से पानी ले जाया जाता है !

बजट में की गई थी घोषणा –

सिंचाई योजन 2022 – मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में अपर हाई लेवल नहर परियोजना ( Irrigation Scheme 2022 ) की घोषणा की थी ! पिछली सरकार द्वारा वर्ष 2018 में नए सिंचित क्षेत्र ( Agriculture ) सृजित किए जाने के लिए माही परियोजना ( Krishi Sinchai ) में से अपर हाई लेवल नहर के निर्माण की घोषणा की गई थी ! लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हो सका था !

Irrigation Scheme 2022: सिंचाई दक्षता में वृद्धि –

सिंचाई योजना 2022 – उधर, राज्य सरकार ने बताया कि हरिदेव जोशी नहर तंत्र के लिए स्वीकृत 129.19 करोड़ रुपये से लगभग 12,891 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई दक्षता (Agriculture ) में वृद्धि होगी ! किसानों ( Farmer ) को सिंचाई के लिए जरूरत भर का पानी मिलेगा !

प्रस्तावित काम से बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र ( Farming ) की आनन्दपुरी तहसील व आसपास के सैकड़ों किसानों ( Farmers Advisory ) को लाभ मिलेगा !

270 किलोमीटर लंबाई में होगी मरम्मत

कृषि सिंचाई योजना – हरिदेव जोशी नहर एवं इसकी परियोजना ( Irrigation Scheme 2022 ) वितरण प्रणाली के तहत रोहनिया माईनर, छाजा माईनर एवं आम्बादरा माईनर के साथ-साथ 52 माईनर एवं सब माईनरों की कुल 270 किलोमीटर लंबाई में मरम्मत के कार्य किए जाएंगे !

जिनकी वर्तमान स्थिति खराब है ! इसकी वजह से सिंचाई ( Irrigation Scheme 2022 ) का पानी नहरों की लाईनिंग एवं नहरी तंत्र की संरचनाओं से रिस कर व्यर्थ चला जाता है !