Khadya Padarth Chhattisgarh 2022 : धान की बंपर खरीदी पर केन्द्रीय पूल में रिकॉर्ड

Khadya Padarth Chhattisgarh 2022 –  खाद्य पदार्थ (Khadya Padarth) छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक केन्द्रीय पूल में 50 लाख मीट्रिक टन से अधिक चावल (Agriculture) जमा किया ! बारिश से पहले शत-प्रतिशत धान (Farmer News) का भी हो गया उठान !

इस साल सूबे (Farmer News) में एमएसपी (MSP) पर रिकॉर्ड 97.99 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है ! इस प्रकार देखा जाए तो खरीफ (Farmer) विपणन वर्ष 2021-22 में उपार्जन (Agriculture) केन्द्रों से सीधे मिलरों द्वारा धान का रिकार्ड ( Khadya Padarth Chhattisgarh ) उठाव करने के कारण परिवहन व्यय, सूखत की मात्रा एवं धान की सुरक्षा एवं रखरखाव के खर्च में भी बीते वर्षों की तुलना में कमी आई है !

Khadya Padarth Chhattisgarh 2022

धान की बंपर खरीद के बाद छत्तीसगढ़ ने बनाया केन्द्रीय पूल में चावल जमा करने का रिकॉर्ड

केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ ने जमा किया रिकॉर्ड चावल –

खाद्य पदार्थ 2022 – छत्तीसगढ़ सरकार (Farmer News) ने खरीफ वर्ष 2021-22 के दौरान धान खरीद (Paddy Procurement) का रिकॉर्ड बनाने के बाद समितियों से धान का उठाव और केन्द्रीय पूल में चावल जमा कराने के मामले में भी कीर्तिमान बना दिया है ! जून महीने के अंत तक छत्तीसगढ़ (Agriculture) ने 50 लाख मीट्रिक टन से अधिक चावल भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम (Khadya Padarth Chhattisgarh 2022) में जमा करा दिया है !

Khadya Padarth Chhattisgarh 2022

वर्ष 2021-22 में 97.99 लाख मीट्रिक टन धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर रिकार्ड खरीदी के साथ ही धान का समय पर उठाव व मिलिंग बड़ी चुनौती थी ! क्योंकि इतनी (Kadhya Padarth) बड़ी मात्रा में खरीदे गए धान (Farmer News) का सुनियोजित रूप से उठाव नहीं होता ! तो उनके सूखकर नुकसान होने की संभावना थी !

खाद्य पदार्थ संग्रहण –

Agriculture – इसे देखते हुए धान के उठाव के लिए समय रहते छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) ने रणनीति तैयार की है ! इसके प्रभावी क्रियान्वयन के फलस्वरूप खरीफ मार्केटिंग सीजन 2021-22 में राज्य में पहली बार अप्रैल-मई में ही उपार्जन (Agriculture News) केन्द्रों से शत-प्रतिशत धान का उठाव पूरा कर लिया गया है !

इसके अलावा संग्रहण केन्द्रों (Farmers Advisory) में भंडारित लगभग 22.90 लाख मीट्रिक टन धान का भी शत-प्रतिशत उठाव बारिश से पहले जून में ही कर लिया गया है ! इस प्रकार खरीफ (Khadya Padarth Chhattisgarh 2022) सीजन 2021-22 में राज्य में पहली बार बारिश शुरू होने के पूर्व ही समर्थन मूल्य पर खरीदे गए शत-प्रतिशत धान का उठाव सुनिश्चित किया गया है !

इस रणनीति से कम हुआ सरकारी खर्च –

Khadya Padarth Chhattisgarh 2022 – खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में खरीदे गए 97.99 लाख मीट्रिक टन धान (Farmer News) में से 75.03 लाख टन धान का उपार्जन (Agriculture News) केन्द्रों से सीधे उठाव मिलरों द्वारा किया गया, जो खरीदे गए धान का लगभग 77 प्रतिशत है !

जबकि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में उपार्जित धान का 58 प्रतिशत, वर्ष 2019-20 में उपार्जित (Agriculture) धान का 61 प्रतिशत एवं वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान का 62 प्रतिशत मात्रा का उपार्जन केन्द्रों से मिलरों द्वारा सीधे उठाव किया गया था !

राज्य ने कितना चावल जमा किया –

राज्य सरकार द्वारा धान – उठाव व कस्टम मिलिंग के लिए निर्धारित व्यवस्था (Khadya Padarth Chhattisgarh 2022) के चलते न केवल धान का समय पर उठाव सुनिश्चित हुआ, बल्कि कस्टम मिलिंग तेजी से हुई ! जिसके कारण राज्य ने चावल (Agriculture) जमा करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है !

अब तक भारतीय (Farmer) खाद्य निगम (Food Corporation of India) में लगभग 25.74 लाख मीट्रिक टन एवं नागरिक आपूर्ति निगम में लगभग 24.35 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है ! इस प्रकार कुल 50.09 लाख मीट्रिक टन चावल जमा हुआ !

Khadya Padarth Chhattisgarh 2022 – केन्द्रीय पूल में चावल जमा करने का रिकॉर्ड यह (Agriculture News) बताना जरूरी है, कि वर्ष 2020-21 में जून माह के अंत तक 36.56 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया गया था ! इस वर्ष जमा कराए गए चावल की मात्रा बीते (Farmer) वर्ष की तुलना में लगभग 13.44 लाख मीट्रिक टन अधिक है !

यह भी जानिए 

PM Kisan 2022 : 12वीं किस्त में एक साथ मिलेंगे 4000 रुपये, अभी कर दीजिए आवेदन कैसे करें, जानिए

Kharif Crops Sowing : मराठवाड़ा में किसानों पर दोहरी मार, कृषि विभाग की सलाह न मानना पड़ा भारी