Pamaroja Farming : पामारोजा नामक औषधीय घास की खेती ( Farming ) का इत्र बनाने, सौंदर्य प्रसाधनों व मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट में इस्तेमाल होता है ! इसमें ज्यादा खाद, पानी और देख-रेख की आवश्यकता नहीं होती ! जानिए किसान (Farmer) इस फसल से कितनी, कमाई कर सकते है ! खास बात यह है, कि यह शुष्क जमीन ( Agriculture ) में उगाई जाने वाली घास है ! इसे आवारा पशु भी नहीं खाते (Kisan News) पामारोजा घास अत्यंत खुशबूदार होती है ! यह गुलाब की खुशबू से मिलती जुलती है !
Pamaroja Farming
पामारोजा की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे किसान –
पामारोजा फार्मिंग – उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पामारोजा की खेती ( Pamaroja Farming ) से किसान ( Farmer ) मालामाल हो रहे हैं ! यह महकने वाली औषधीय घास की खेती है ! जिससे आसवन विधि के जरिए तेल निकाल लिया जाता है ! इसके तेल का इस्तेमाल इत्र बनाने व मच्छर भगाने के प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है !
Pamaroja Farming – जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि हरदोई के गांव नीर निवासी अभिमन्यु काफी समय से पारंपरिक खेती ( Agriculture ) से हटकर पामारोजा घास की खेती ( Farming ) कर रहे हैं ! कुमार ने बताया कि इसमें कम लागत और अधिक मुनाफा है ! इसकी फसल ( Pamaroja ) एक बार बोने के बाद पांच साल तक चलती है !
खेती ( Pamaroja Farming ) से किसानों को मिला लाभ –
फसल जितनी पुरानी होती जाती है, मुनाफा उतना ही बढ़ता जाता है ! इस फसल ( Pamaroja Farming ) की एक साल में तीन बार और उससे ज्यादा पुरानी होने पर कई बार कटिंग की जाती है ! किसान ( Farmers Advisory ) अभिमन्यु ने बताया कि एक हेक्टेयर में इस फसल से डेढ़ से दो लाख तक का लाभ ( Farmer Profit ) मिलता है !
प्रति एकड़ कितना निकलता है तेल –
जिला हरदोई ( Farming ) से सटे कन्नौज में इसके तेल की अच्छी खासी मांग है ! जिला उद्यान निरीक्षक हरिओम बताते हैं, कि इसकी खेती के लिए प्रति एकड़ 3 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है ! प्रति एकड़ करीब 70 से 80 किलोग्राम तेल मिलता है !
पामारोजा की फसल – क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आशा रावत ने बताया कि पामारोजा (Pamaroja Farming) तेल का सौंदर्य प्रसाधन में इस्तेमाल किया जाता है ! यह कई तरीके के इलाज में काम आता है ! आयुर्वेद ( Agriculture ) में इसका काफी महत्व है ! फिलहाल इसके जरिए किसान ( Farmer ) अपनी कमाई बढ़ाने में जुटे हुए हैं !
महंगी फसलों में बढ़ रही है किसानों की दिलचस्पी –
पामारोजा की खेती – हरदोई के जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जिले के किसानों ( Farmers Advisory ) में हाई वैल्यू क्रॉप ( High-Value Crops ) उत्पादन करने में रुचि बढ़ रही है ! शासन की औषधीय फसल योजना ( Fasal Yojana 2022 ) में सब्सिडी ऋण वितरण की प्रक्रिया है !
Pamaroja Farming – इसमें वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है ! उद्यान विभाग और कृषि (Agriculture ) विभाग के अधिकारी समय-समय पर किसानों ( Farmer ) को बेहतर ट्रेनिंग और मार्गदर्शन देकर उन्हें जागरूक करते रहते हैं ! केंद्रीय औषधीय एवं सुगंधित पौधों के संस्थान में भी किसानों ( Farmers Advisory ) को ले जाकर ट्रेनिंग कराई जाती है !
किसानों ( Kisan News ) को ड्रिप इरिगेशन सिंचाई ( Farming ) सिस्टम और सोलर पंप दिया जा रहा है ! शासन की मंशा के अनुरूप हर संभव मदद दी जा रही है ! महंगी फसलों ( Pamaroja Farming ) की खेती से किसानों ( Farmer ) की आय बढ़ रही है !
यह भी जाने
Banana Price : जलगांव में मिल रहा केले का रिकॉर्ड भाव, फिर भी परेशान क्यों हैं किसान
Khadya Padarth Chhattisgarh 2022 : धान की बंपर खरीदी पर केन्द्रीय पूल में रिकॉर्ड