Hero HF Deluxe ने लूटी महफिल, 70 हजार की बाइक यहां 15,000 में बिक रही दनादन

Hero HF Deluxe : हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) ने ग्राहकों के लिए के स्पेशल Canvas Black एडिशन को लॉन्च कर दिया है ! कंपनी ने अपनी इस बाइक के चार कलर ऑप्शन उतारे हैं, कैंडी ब्लैजिंग रेज, नेक्सस ब्लू, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक ! हीरो एचएफ डीलक्स बाइक ( Hero HF Deluxe Bike ) की इस पॉपुलर कम्युटर मोटरसाइकिल की कीमत कितनी तय की गई है और इस बाइक के साथ कितनी वारंटी मिलेगी

Hero HF Deluxe

<yoastmark class=

हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) को कंपनी ने ब्लैक थीम, ब्लैक इंजन, ऑयल व्हील्स और फ्रंट फॉर्क्स के साथ उतारा है ! इस मोटरसाइकिल के साइड पैनल पर कंपनी ने 3डी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक ( Hero HF Deluxe Bike ) एंबलम भी दिया है ! इस बाइक में कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि सेल्फ और सेल्फ i3S वेरिएंट में ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं और यूएसबी चार्जर एक्सेसरीज के रूप में आता है.

Hero HF Deluxe की जानिए कीमत

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक ( Deluxe Bike ) देशभर में पसंद की जाती है, जिसका बजट भी बाकी के मुकाबले काफी कम रहता है ! माइलेज और फीचर्स से भी लबालब हैं, जो हर किसी का दिल जीतने का काम करती है ! अगर आप इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) शोरूम से खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 65 से 70 हजार रुपये तक खर्च करने की जरूरत होगी !

हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) किसी वजह से इतनी रकम चुकाने में असमर्थ हैं तो फिर अब बिल्कुल भी देर नहीं करें और सेकेंड हैंड की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं ! इसके सेकेंड हैंड वेरिएंट की कीमत बहुत कम है, जिसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों को जानना होगा ! आर्टिकल में नीचे सेकेंड हैंड वेरिएंट की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है, जो दिल जीतने के लिए काफी है !

बहुत सस्ते में करें खरीदारी

आप हीरो एचएफ डीलक्स बाइक ( HF Deluxe Bike ) को बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो मौका हाथ से गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा ! बाइक के साल 2016 मॉडल को बिक्री के लिए क्विकर साइट पर लिस्ट किया गया है ! बाइक का रजिस्ट्रेशन भी दिल्ली का है, जिसे आप कुल 15,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं ! हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) दूसरी ओर सेल करने वाली कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं कि टाइम्सबुल डॉट कॉम ने इसे मीडिया में छपी खबरों के आधार पर प्रकाशित किया है !

Hero HF Deluxe Canvas Black Edition के सभी वेरिएंट की कीमतें

हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) की कीमत 60,760 रुपये (एक्स-शोरूम) है ! वहीं, HF Deluxe Drum Self Cast वेरिएंट की कीमत 66,408 रुपये i3S Drum Self Cast वेरिएंट का दाम 67,908 रुपये और हीरो एचएफ डीलक्स बाइक ( Hero HF Deluxe Bike )वेरिएंट की कीमत 67,208 रुपये है ! बता दें कि ये कीमतें एक्स शोरूम प्राइस है.

Realme के इस फोन के सामने घबराया Samsung डिजाइन देखकर कहेंगे- उफ्फ कितना सुन्दर है

Hero Super Splendor Baike : खरीदें 125cc की Hero Super Splendor कीमत इतनी काम की खोल देंगी आंखें