Hero Splendor Plus Xtec Price : भारत में अब कई ऐसी बाइक हैं, जो गब्बर शेर की तरह सड़कों पर दौड़ती रहती है ! अगर आपके पास कोई बाइक नहीं खरदीने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक ( Hero Splendor Plus Xtec ) आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है ! यह बाइक देश ही नहीं विदेशों की सड़कों पर भी अपनी चाल और माइलेज से सबका दिल लूट रही है ! आपने खरीदारी में थोड़ी भी देरी की तो फिर पछतावा करना होगा
Hero Splendor Plus Xtec Price
यह हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक ( Hero Splendor Plus Xtec ) हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है ! हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के फीचर्स आपने जान लिए तो हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर देंगे, जो बाकी कंपनियों की नींद हराम कर रहे हैं ! आपको डिटेल जानने के लिए हमारा आर्टिकल नीचे तक पढ़ना होगा।
जानिए हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्टेक के फीचर्स और माइलेज
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक ( Hero Splendor Plus Xtec ) के फीचर्स और माइलेज सबसे बिंदास दिख रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप मौज मस्ती कर सकते हैं ! दमदार बाइक में डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे सिस्टम दिए जा रहे हैं ! इसके अलावा रियर टाइम माइलेज रीडआउट जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं ! इसके साथ ही आपको 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर भी शामिल किया गया है !
Hero Splendor Plus Xtec Price
वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक ( Hero Splendor Plus Xtec ) में 130 mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक भी दिए जा रहे हैं ! इसमें ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर भी दिया जा रहा है ! 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है ! हीरो स्प्लेंडर Xtec में 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन भी शामिल किया गया है ! इसके साथ ही ये इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 nm टॉर्क जनरेट दिया जाता है ! माइलेज की बात करें तो 75kmpl का दिया जा रहा है।
जानिए बाइक की कीमत
देश की दमदार हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) की स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो प्लीज देर नहीं करें, जिससे पहले एक बार कीमत जरूरी जान लें ! हीरो स्प्लेंडर Xtec के प्राइस की बात करें तो 76,346 रुपये तय की गई है ! इसके साथ ही हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक ( Hero Splendor Plus Xtec ) की कीमत ऑन रोड आते आते 90,409 रुपये तक पहुंच जाएगी।
Hero HF Deluxe ने लूटी महफिल, 70 हजार की बाइक यहां 15,000 में बिक रही दनादन