Honda SP 160 : Pulsar और Apache की छुट्टी करने आ रही है होंडा की नई बाइक, बस इतनी है कीमत

Honda SP160 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ( Honda Motorcycles & Scooters India ) ने भारत में अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए होंडा एसपी 125 के हैवी इंजन एडिशन नई एसपी 160 ( Honda SP 160 ) को लॉन्च कर दिया है ! इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है !

Honda SP160

Honda SP160
Honda SP160

इस नई होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ( Honda Motorcycles & Scooters India ) की डिलीवरी प्रोसेस को अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू किया जाएगा ! अब देर न करते हुए आप जान लीजिए इस होंडा एसपी 160 ( Honda SP160 ) बाइक की कीमत, वेरिएंट, इंजन और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल !

Honda Motorcycles & Scooters India वेरिएंट और कीमत

होंडा एसपी 160 ( Honda SP160 ) को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है ! पहला वेरिएंट सिंगल डिस्क ब्रेक और दूसरा वेरिएंट ट्विन डिस्क ब्रेक है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ( Honda Motorcycles & Scooters India ) सिंगल डिस्क ब्रेक की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये और ट्विन डिस्क ब्रेक की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये है !

Honda SP160 खूबसूरत डिजाइन

होंडा एसपी 160 ( Honda SP160 ) को एक बड़े इंजन के साथ पेश किया गया है जिसका डिजाइन मौजूदा एसपी 125 जैसा ही है ! इसमें समान बॉडी पैनल, वी-आकार की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ( Honda Motorcycles & Scooters India ) हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक श्राउड, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर के साथ काफी समान डिजाइन मिलता है !

मिलेंगे इतने कलर ऑप्शन

होंडा एसपी 160 ( Honda SP160 ) को कंपनी ने छह कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ( Honda Motorcycles & Scooters India ) इसमें पहला कलर मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, दूसरा पर्ल स्पार्टन रेड, तीसरा मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, चौथा पर्ल इग्नाइट ब्लैक, पांचवा मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और छठा कलर पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे है !

Honda Motorcycles & Scooters India पावरफुल इंजन

होंडा एसपी 160 को पावर देने के लिए 162.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है ! यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ( Honda Motorcycles & Scooters India ) इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जो रियर व्हील को पावर सप्लाई करता है !

Honda SP160 हार्डवेयर

हार्डवेयर की बात करें तो इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में मोनो-शॉक सस्पेंशन को दिया गया है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ( Honda Motorcycles & Scooters India ) ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है ! होंडा एसपी 160 ( Honda SP160 ) दूसरे वेरिएंट में इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक

 ये फीचर्स रहेंगे

होंडा एसपी 160 ( Honda SP160 ) में पेश किए गए इक्विपमेंट बेसिक हैं जिसमें एक फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच शामिल है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ( Honda Motorcycles & Scooters India ) इंस्ट्रूमेंट पैनल में एक स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल-गेज और एक गियर-पोजिशन इंडिकेटर दिया गया है !

Honda Shine 125 : हौंडा की इस बाइक ने आते ही मचाया वबाल, जानें क्या कीमत

OnePlus 10 Pro 5G : सबसे बड़ा ऑफर 5 हजार रुपये में मिल रहा OnePlus का धांसू 5G फोन,20 अगस्त तक मौका