POCO X5 Pro 5G : मात्र 749 रुपये में मिल रहा 108MP कैमरा वाला 5G फोन, ऑफर का जल्द उठाएं लाभ

POCO X5 Pro 5G : स्मार्टफोन कंपनी पोको ने इंडियन मार्केट में Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है ! कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन के प्राइस का भी ऐलान कर दिया है ! पोको के नए 5G फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है ! स्मार्टफोन कंपनी ने इसे दो रैम ऑप्शंस- 6GB और 8GB के साथ पेश किया है ! पोको एक्स5 प्रो 5जी ने 108MP मेन रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन चिपसेट की सपोर्ट के साथ दस्तक दी है ! इसके ऑफर्स, फीचर्स और अवेलेबिलिटी की जानकारी आगे पढ़ें.

POCO X5 Pro 5G

POCO X5 Pro 5G
POCO X5 Pro 5G

पोको ने स्मार्टफोन खरीदने पर डिस्काउंट का भी ऐलान किया है ! अगर यूजर्स Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन खरीदने के लिए ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा ! इस ऑफर का बेनिफिट लेने वाले यूजर्स को 22,999 रुपए वाला 6GB वेरिएंट 20,999 रुपए का पड़ेगा ! वहीं, 8GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है जो इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपए का हो जाएगा.

सस्ते में खरीदें POCO X5 Pro 5G

पोको का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज- 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आता है ! फ्लिपकार्ट पर इस समय इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 20,999 और 24,999 रुपये है ! फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिसका लाभ लेकर इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है !

बैंक ऑफर

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर ₹1,000 की फ्लैट छूट मिल सकती है ! इसके साथ ही ग्राहक इस फोन को ₹879/माह की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं !

एक्सचेंज ऑफर

पोको के इस फोन पर सबसे बड़ी छूट एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है ! ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर पोको एक्स 5 प्रो 5जी के 6 जीबी वेरिएंट पर 20,250 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं ! यानी आप एक्सचेंज बोनस का पूरा लाभ लेकर इस फोन को महज 749 रुपये (20,999-20,250) में अपना बना सकते हैं !

POCO X5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G Processor द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है ! इसमें Full HD+ OLED Display देखने को मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 900 Nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है !

ये फोन भी हो सकता है बेस्ट

मार्केट में रियलमी का भी एक धांसू स्मार्टफोन उपलब्ध है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब है ! इस स्मार्टफोन का नाम Realme 10 Pro 5G है और फ्लिपकार्ट पर इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है ! यह 108MP कैमरा, 5000 mAh Battery, Qualcomm Snapdragon 695 5G Processor के साथ आता है !

Poco X5 Pro 5G specifications, features

पोको के इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच Xfinity AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 900 nits की पीक ब्राइटनेस से लैस है ! डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी शामिल है ! पोको X5 Pro 5G में Snapdragon 778G SoC मिलता है, जो Adreno 642L GPU, 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जुड़ा है !

iQOO Z7 Pro 5G : चकाचक डिजाइन वाले iQOO Z7 Pro 5G की कीमत हुई लीक, आ रहा जबरदस्त धूम मचाने

Xiaomi New Redmi Phone : Redmi का काफी जबरदस्त स्मार्टफोन, कम दाम देख खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग