POCO X5 Pro 5G : स्मार्टफोन कंपनी पोको ने इंडियन मार्केट में Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है ! कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन के प्राइस का भी ऐलान कर दिया है ! पोको के नए 5G फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है ! स्मार्टफोन कंपनी ने इसे दो रैम ऑप्शंस- 6GB और 8GB के साथ पेश किया है ! पोको एक्स5 प्रो 5जी ने 108MP मेन रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन चिपसेट की सपोर्ट के साथ दस्तक दी है ! इसके ऑफर्स, फीचर्स और अवेलेबिलिटी की जानकारी आगे पढ़ें.
POCO X5 Pro 5G
पोको ने स्मार्टफोन खरीदने पर डिस्काउंट का भी ऐलान किया है ! अगर यूजर्स Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन खरीदने के लिए ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा ! इस ऑफर का बेनिफिट लेने वाले यूजर्स को 22,999 रुपए वाला 6GB वेरिएंट 20,999 रुपए का पड़ेगा ! वहीं, 8GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है जो इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपए का हो जाएगा.
सस्ते में खरीदें POCO X5 Pro 5G
पोको का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज- 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आता है ! फ्लिपकार्ट पर इस समय इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 20,999 और 24,999 रुपये है ! फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिसका लाभ लेकर इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है !
बैंक ऑफर
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर ₹1,000 की फ्लैट छूट मिल सकती है ! इसके साथ ही ग्राहक इस फोन को ₹879/माह की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं !
एक्सचेंज ऑफर
पोको के इस फोन पर सबसे बड़ी छूट एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है ! ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर पोको एक्स 5 प्रो 5जी के 6 जीबी वेरिएंट पर 20,250 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं ! यानी आप एक्सचेंज बोनस का पूरा लाभ लेकर इस फोन को महज 749 रुपये (20,999-20,250) में अपना बना सकते हैं !
POCO X5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G Processor द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है ! इसमें Full HD+ OLED Display देखने को मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 900 Nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है !
ये फोन भी हो सकता है बेस्ट
मार्केट में रियलमी का भी एक धांसू स्मार्टफोन उपलब्ध है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब है ! इस स्मार्टफोन का नाम Realme 10 Pro 5G है और फ्लिपकार्ट पर इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है ! यह 108MP कैमरा, 5000 mAh Battery, Qualcomm Snapdragon 695 5G Processor के साथ आता है !
Poco X5 Pro 5G specifications, features
पोको के इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच Xfinity AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 900 nits की पीक ब्राइटनेस से लैस है ! डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी शामिल है ! पोको X5 Pro 5G में Snapdragon 778G SoC मिलता है, जो Adreno 642L GPU, 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जुड़ा है !
iQOO Z7 Pro 5G : चकाचक डिजाइन वाले iQOO Z7 Pro 5G की कीमत हुई लीक, आ रहा जबरदस्त धूम मचाने
Xiaomi New Redmi Phone : Redmi का काफी जबरदस्त स्मार्टफोन, कम दाम देख खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग