Realme 11 5G India Launch : Realme बहुत जल्द भारत में Realme 11 5G को लॉन्च करने वाला है ! यह वही फोन है, जिसे कंपनी ने ताइवान में लॉन्च किया था ! टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन को शेयर किया है ! उनके मुताबिक, फोन इसी महीने लॉन्च होगा और इस फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे ! आइए जानते हैं Realme 11 5G के बारे में सबकुछ.
Realme 11 5G India Launch
Realme 11 Pro+ 5G के साथ कंपनी ने रियलमी 11 प्रो 5G को भी भारत में लॉन्च कर दिया है ! इस फोन के फीचर्स काफी हद तक सीरीज के प्लस वेरिएंट जैसे हैं ! दोनों फोन्स का मुख्य अंतर फोन का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है ! इसमें 100 मेगापिक्सल का कैमरा और 67W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ! चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स !
Realme 11 5G India Launch Date
टिपस्टर अभिषेक के हालिया ट्वीट के अनुसार, Realme 11 5G अगले 10 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है, संभवतः 12 अगस्त तक लॉन्च होगा ! क्योंकि फोन पहले ही ताइवान में लॉन्च हो चुका है, ऐसे में इसके फीचर्स हम सभी के सामने हैं !
रियलमी 11 प्रो 5G के फीचर्स
फोन में 6.7 इंच OLED FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले (2412×1080) मौजूद है ! 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है ! यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ आता है ! साथ ही 12 जीबी तक की रैम दी गई है ! वहीं, 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है ! इसकी रैम को भी डायनेमिक रैम फीचर के जरिए 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है ! वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा ! यह फोन रियलमी UI 4.0 स्कीन के साथ एंड्रॉइड 13 पर काम करता है !
Realme 11 5G specs
Realme 11 5G एक बड़े 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस है ! इस डिस्प्ले में एक सुविधाजनक 120Hz की रिफ्रेश रेट की भी उपलब्ध है, जो यूजर्स को एक आसान और चुस्त अनुभव प्रदान करता है.
इस डिवाइस को ताकत देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC इस्तेमाल किया गया है, जिसे उन्नत TSMC 4nm प्रक्रिया से निर्मित किया गया है ! इसमें 2X Arm Cortex-A76 कोर्स है, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है, और 6X Arm Cortex-A55 कोर्स है, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz है.
Hero Super Splendor Baike : खरीदें 125cc की Hero Super Splendor कीमत इतनी काम की खोल देंगी आंखें
PM Kisan की किस्त के बाद किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया 3000 का तोहफा
Ration Card Rule Check : 1 अगस्त से राशन कार्ड में बदल गए नियम सभी लोगों को मिलेंगे 5 बड़े फायदे