होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) भारत में काफी पसंद की जाती है ! इस बाइक को मुख्य तौर पर इसके माइलेज और लॉ मेंटेनेंस के लिए पसंद किया जाता है ! बता दें इस होंडा SP 125 ( Honda SP Shine 125 ) में 125cc की इंजन दी जाती है और यह इंजन 65 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज दे सकता है !
Used Honda Shine 125
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) ने इस होंडा SP 125 ( Honda SP Shine 125 ) की शुरूआती कीमत 82,486 रुपये रखी है ! अगर आप इतने पैसे खर्च किये बिना इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस स्टोरी में हम आपके लिए कुछ सेकंड हेंड SP 125 लेकर आये हैं ! ये सभी ऑनलाइन मौजूद हैं और इनकी कीमत महज 30,000 रुपये से शुरू होती है. Honda SP 125 में कंपनी ने 123.94cc का इंजन दिया है ! यह इंजन 10.8bhp की पावर और 10.9nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है ! यह एक सिंगल सिलिंडर इंजन है और प्रतिलीटर 65 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकता है.
Honda SP 125 OLX Offers
OLX पर लिस्ट किये गए इस बाइक की अगर बात करें तो यह होंडा SP 125 ( Honda SP Shine 125 ) साल 2018 की है ! इस बाइक की कीमत सेलर ने प्लैटफॉर्म पर 30 हजार रुपये रखी है ! बता दें इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) ऑफर्स और डील की अगर बात करें तो इसे खरीदने के लिए आपको एक बार में ही पूरी राशि का भुगतान करना पड़ेगा ! इस बाइक पर किसी भी तरह का फाइनेंस ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
Honda SP 125 Droom Offers
Droom पर लिस्ट की गयी यह होंडा SP 125 ( Honda SP Shine 125 ) साल 2019 की मॉडल है और इसकी कीमत सेलर ने 45 हजार रुपये रखी है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें सेलर अपनी इस बाइक पर कई तरह के फाइनेंस ऑफर्स भी दे रहा है.
Honda SP 125 Bikes4Sale Offers
Bikes4Sale पर लिस्ट की गयी यह होंडा SP 125 ( Honda SP Shine 125 ) साल 2019 की मॉडल है ! सेलर ने इस बाइक की कीमत प्लैटफॉर्मपर 40 हजार रुपये रखी है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बार में ही भुगतान करना पड़ेगा क्योंकि सेलर की तरफ से इस बाइक पर किसी भी तरह का फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है.
Honda Shine SP 125 Mileage
अब आपको बता दें कि कंपनी की ये बाइक आपको बेहद ही शानदार माईलेज देने में भी सक्षम है ! कंपनी के अनुसार ये होंडा SP 125 ( Honda SP Shine 125 ) आपको करीब 60 किमी से भी ज्यादा का माईलेज उपलब्ध कराने में सक्षम है ! इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
Yamaha RX100 के इंतजार में सुख गई आंखें, अब आई एक बड़ी अपडेट
iQOO Z7 Pro 5G : चकाचक डिजाइन वाले iQOO Z7 Pro 5G की कीमत हुई लीक, आ रहा जबरदस्त धूम मचाने