Papad Making Business : ऐसे शुरू करें पापड़ बनाने का बिज़नेस, घर बैठे-बैठे कमाएंगे ढेर सारा पैसा

Papad Making Business : कोविड-19 के समय में लोगों को अपनी नौकरी की अनिश्चितता का अहसास हुआ ! आमदनी का जरिया बंद होने के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! इस अनिश्चितता से बचने के लिए लोगों ने कई छोटे व्यवसायों ( Small Business ) की ओर रुख किया और अच्छा पैसा कमाया ! ऐसा ही एक छोटा सा बिजनेस है पापड़ का बिजनेस ( Papad Business ) ! इसे आप कम कीमत में आसानी से शुरू कर सकते हैं ! भारतीय लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं और पापड़ खासतौर पर घरों में बहुत पसंद किए जाते हैं !

Papad Making Business

Papad Making Business
Papad Making Business

 

ऐसे में पापड़ की मांग सालों साल बनी रहती है ! पापड़ बनाने के लाभदायक बिज़नेस ( Profitable Papad Business ) में आप कम लागत से आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं ! भारत सरकार के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) ने भी इसके लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया है ! पापड़ के कारोबार के लिए आपको सरकार की ओर से सस्ते दर पर कर्ज भी मिलता है ! आज हम आपको इस बिजनेस ( Papad Making Business ) के बारे में पूरी जानकारी देंगे !

कितना होगा निवेश?

पापड़ के कारोबार ( Papad Business ) में शुरुआती निवेश 6 लाख रुपये होगा, जिससे 30,000 किलो की उत्पादन क्षमता पैदा होगी ! इस क्षमता के लिए आपको केवल 250 वर्गमीटर जगह की आवश्यकता होगी ! बता दें कि इस खर्च में आपकी फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल दोनों शामिल हैं !

आपकी मशीनें और अन्य उपकरण निश्चित पूंजी निवेश ( Investment ) में आएंगे ! वहीं, कार्यशील पूंजी में 3 महीने का वेतन, समान दिनों के लिए कच्चा माल और उपयोगिता उत्पाद खर्च शामिल हैं ! साथ ही अगर आप जगह किराए पर ले रहे हैं तो उसमें किराया, बिजली और पानी आदि का बिल भी शामिल होगा !

क्या ज़रूरत है ( Papad Making Business )

यदि आप पापड़ का व्यवसाय शुरू ( Start Papad Making Business ) करना चाहते हैं तो आपको खाली जगह के अलावा 3 श्रमिक (अकुशल भी हो सकते हैं), 2 कुशल श्रमिक और एक पर्यवेक्षक की आवश्यकता होगी ! जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि इसके लिए आपको लोन मिल सकता है ! केंद्र की Mudra Yojana के तहत आपको 4 लाख रुपये का कर्ज मिलेगा और खुद से सिर्फ 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा ! यह लोन आपको किसी भी बैंक से मिलेगा और इसे 5 साल तक चुकाया जा सकता है !

कहा और कैसे बेचे पापड़

आपको पापड़ बनाकर कोई फायदा नहीं होगा अगर आप उसे बेच नहीं पाते हैं ! ऐसे में अगर आप छोटे लेवल पर अपने घर से पापड़ बनाना शुरू ( Papad Making Business ) करते हैं तो पहले अपनी सोसाएटी, गांव या मोहल्ले में पापड़ की सप्लाई कर सकते हैं ! आस-पास की दुकानों पर भी पापड़ के लिए संपर्क कर सकते हैं ! अगर बड़े लेवल पर बिजनस ( Big Leval Business ) करना है तो पहले अच्छे से मार्केट रिसर्च करें, देखें कि बाकी कंपनियों के पापड़ की कीमत क्या है और सेलिंग स्ट्रेटेजी क्या है ! पूरी रिसर्च कर लें, ताकि लाखों रुपये लगाने के बाद ये ना सोचना पड़े कि बिजनस बंद करना है !

आमदनी कितनी होगी ( Papad Business Earning )

Small Business Idea इस लाभदायक बिज़नेस ( Profitable Papad Manufacturing Business ) में पापड़ बनाकर आप थोक बाजार में बेच सकते हैं ! नहीं तो आप खुले में खुदरा दुकानदारों, सुपरमार्केट आदि को भी इसकी आपूर्ति कर सकते हैं ! जानकारों के अनुसार 6 लाख का निवेश करके आप हर महीने 1 लाख रुपये कमा सकते हैं ! इसमें खर्चे निकाल दिए जाएं तो हर महीने 35-40 हजार का शुद्ध लाभ मिल ( Earn Money ) सकता है !

1 Rupees Unique Coin : इस सिक्के को बेच आप भी बन सकते है रातोरात करोड़पति, जानें कैसें