Stationery Business Idea : आज के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है ! आज के युवा ज्यादातर सोचते हैं कि अपना खुद का Business करना सही है लेकिन सही बिजनेस आइडिया होने के कारण वे पीछे हट जाते हैं ! इसके अलावा ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिजनेस करने के लिए काफी पैसे की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ! ऐसे कई बिजनेस हैं जिन्हें आप घर बैठे ही शुरू ( Start Business From Home ) कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं !
Stationery Business Idea
वर्तमान में हम देख रहे हैं कि लोग अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हो गए हैं ! ऐसे में माता-पिता बच्चों को शिक्षा से जुड़ी हर चीज मुहैया कराते हैं ! हालांकि स्टेशनरी ( Stationery ) की जरूरत सिर्फ पढ़ने वाले बच्चों को ही नहीं होती है ! बल्कि कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी और कंपनी ऑफिस आदि जगहों पर भी इसकी काफी डिमांड ( Stationery Demand ) रहती है !
ऐसे में अगर आप स्टेशनरी का बिजनेस शुरू ( Start Stationery Business ) करते हैं तो बहुत ही कम समय में आप बाजार में अपना खुद का ब्रांड स्थापित कर सकते हैं ! आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आप स्टेशनरी या स्टेशनरी की दुकान कैसे शुरू कर सकते हैं और इस व्यवसाय में आपको कितनी आमदनी होगी? तो आइए जानते हैं इस Stationery Business को शुरू करने की सही प्रक्रिया !
कहाँ खोलें दुकान
स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों आदि के पास स्टेशनरी व्यवसाय ( Stationery Business ) की बहुत मांग है ! गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही इस व्यवसाय की मांग बहुत अधिक होने लगती है ! पेन्सिल, नोटपैड आदि स्टेशनरी के सामान में पेन आते हैं ! वहीं अगर आप स्कूल, कॉलेज के बड़े हिस्से में दुकान खोलते हैं तो आपको प्रचार पर पैसा खर्च ( Stationery Shop Cost ) नहीं करना पड़ेगा !
दुकान के लिए क्या क्या होना है जरूरी
स्टेशनरी का व्यवसाय शुरू ( Start Stationery Business ) करने के लिए सबसे पहले आपको ‘दुकान एवं स्थापना अधिनियम’ के तहत पंजीकरण कराना होगा ! इसके अलावा स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको 300 से 400 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी ! इस बिजनेस को Low Investment के साथ शुरू किया जा सकता है ! एक बेहतर स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 हजार रुपये की आवश्यकता होगी !
कैसे करें बिजनेस मार्केटिंग? ( Stationery Business Marketing )
स्टेशनरी की दुकान की मार्केटिंग ( Stationery Shop Marketing ) करने के कई तरीके हैं ! इसके लिए आप सबसे पहले स्टेशनरी की दुकान के नाम से पैम्फलेट प्रिंट कर एक जगह से दूसरी जगह बांट सकते हैं ! इसके साथ ही आप स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेज में जाकर अपनी दुकान का प्रचार कर सकते हैं ! आप चाहें तो टीवी, रेडियो और न्यूज पेपर के जरिए भी इस बिजनेस का विज्ञापन ( Stationery Business Advertisement ) करवा सकते हैं ! सोशल मीडिया भी किसी व्यवसाय की मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है !
स्टेशनरी की दुकान का सामान कहाँ से खरीदें?
स्टेशनरी बिज़नेस ( Stationery Business ) की दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है ! इसके लिए आपको सिर्फ पेन, पेंसिल और कॉपी बनाने वाली कंपनियों जैसी कंपनियों से संपर्क करना होगा और आप उनसे कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं ! आप थोक व्यापारी से संपर्क कर स्टेशनरी की दुकान की सामग्री मांग सकते हैं ! आप चाहें तो सामान ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं ! इसके अलावा भी कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनके जरिए आप अच्छा पैसा कमा ( Earn Money ) सकते हैं !
Stationery Business Idea से कितनी होगी कमाई
इस लाभदयक बिज़नेस ( Profitable Stationery Business ) में यदि आप ब्रांडेड उत्पाद बेचते हैं ! तो आप 30 से 40 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं ! और स्थानीय उत्पादों को बेचकर 2 से 3 गुना तक कमा सकते हैं ! मसलन अगर आपने 1 लाख रुपये की लागत से कोई दुकान खोली है ! तो आप एक महीने में 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं ! वहीं शादी के कार्ड, गिफ्ट कार्ड आदि को स्टेशनरी की दुकान ( Stationery Shop ) में भी रखा जा सकता है ! स्टेशनरी व्यवसाय में आप इस तरह के आइटम को बेचकर थोड़ा और पैसा भी कमा ( Earning ) सकते हैं !
Post Office Term Deposit : इस स्कीम में करें निवेश, 1 लाख जमा कर पाएं 5 साल में इतना रिटर्न