Tulsi Farming Business : कोरोना महामारी ( Corona Pandemic ) की शुरुआत के बाद से देश में करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है ! ऐसे में कई लोगों ने इस महामारी के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू ( Business Planning ) करने की योजना बनाना शुरू कर दिया है ! अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं ! यह बिजनेस प्लान तुलसी फार्मिंग बिजनेस ( Tulsi Farming Business ) है ! इस बिजनेस से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं !
Tulsi Farming Business
आयुर्वेद में तुलसी का बहुत महत्व माना गया है ! भारत में तुलसी का उपयोग प्राचीन काल से ही रोगों के उपचार के लिए किया जाता रहा है ! इसके साथ ही इसका इस्तेमाल कई तरह के उत्पाद ( Product ) बनाने में किया जाता है ! इस बिजनेस को शुरू ( Start Tulsi Farming Business ) करने के लिए आपको कम पैसे लगाने होंगे ! साथ ही इस पर आपको काफी ज्यादा रिटर्न भी मिलने लगेगा ! तो आइए आपको बताते हैं तुलसी के कारोबार के बारे में-
केंद्र सरकार भी तुलसी की खेती को बढ़ावा दे रही है
आपको बता दें कि तुलसी की खेती का व्यवसाय काफी लाभदायक ( Profitable Tulsi Farming Business ) है ! केंद्र सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे पारंपरिक खेती ( Basil Cultivation ) के अलावा ऐसी खेती भी करें जो बेहतर रिटर्न देने में मदद करे ! ऐसे में औषधीय पौधों की खेती बहुत फायदेमंद होती है !
भारत में तुलसी ( Tulsi ) मुख्यतः दो तरह की होती है, एक जो गहरे रंग की होती है ! और जिसमें पर्पल रंग के फूल होते है उसे कृष्ण तुलसी कहते है ! इसके अलावा एक तुलसी जिसमें हरे रंग के पत्ते होते है और काले रंग की मंजरी होती है तो उसे श्री तुलसी या राम तुलसी कहते है !
तुलसी की खेती के लिए आवश्यक जलवायु एवं भूमि की तैयारी –
तुलसी का पौधा ( Basil Plant ) सामान्य मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ता है ! इस औषधीय पौधे के लिए ऐसी भुरभुरी और दोमट मिट्टी जिसमें जल निकासी अच्छी तरह से संभव हो, उपयोगी है ! तुलसी क्षारीय और कम नमक वाली मिट्टी में अच्छी तरह से बढ़ती है ! लाभदायक तुलसी की फसल ( Profitable Tulsi Farming Business ) के लिए आपको सबसे पहले अपने खेतों की जुताई और समतलीकरण करवाना चाहिए !
इसके बाद सिंचाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था करके क्यारियों को तैयार किया जाता है ! अगर आप भी तुलसी की खेती ( Tulsi Farming ) करना चाहते हैं तो आप फरवरी के आखिरी में नर्सरी तैयार कर लें ! और उसके बाद आप इन पौधों को अप्रैल के महीने में लगा सकते हैं ! यह मूल रूप से बरसात की फसल है, जो गेहूं की कटाई के बाद रोपण के लिए उपयुक्त है !
Tulsi Farming Business की विधि-
आपको बता दें कि तुलसी की खेती शुरू ( Start Basil Cultivation ) करने का तरीका बेहद आसान है ! एक एकड़ जमीन के लिए आपको 600 ग्राम बीज खेत में डालना होगा ! इसके बाद तुलसी का पौधा तैयार होने में कम से कम 15 से 20 दिन का समय लगेगा ! आप चाहें तो नर्सरी से निकालकर तुलसी के छोटे-छोटे पौधे लगा सकते हैं ! कुल 60 से 90 दिनों में तुलसी की फसल ( Tulsi Crop ) तैयार हो जाएगी ! उसके बाद आप इसे बाजार में बेच सकते हैं !
इतना निवेश करना होगा
तुलसी की खेती का व्यवसाय शुरू ( Strat Tulsi Farming Business ) करने के लिए आपको 15 हजार रुपये का निवेश करना होगा ! 3 महीने के बाद ही आपको बेहतर रिटर्न ( Return ) मिलने लगेगा ! आप 50 हजार रुपये तक कमाएंगे ! ऐसे में आप साल में तीन फसल लगाकर करीब 1.50 लाख रुपए कमा सकते हैं ! भारत में हिन्दू रीति रिवाजो के अनुसार Tulsi एक पूजनीय पौधा है ! जिसे हिन्दू धर्म का पालन करने वाले प्रत्येक लोग अपने घर में लगाते है और इसकी पूजा करते है !
Apply for New BPL Ration Card : नए बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन , देखें प्रोसेस