Umbrella Making Business Ideas : इन दिनों तेज धूप के साथ-साथ कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है ! इसके साथ ही देश में जल्द ही मानसून भी आने वाला है ! ऐसे सीजन में कुछ ऐसे बिजनेस ( Business ) हैं ! जिन्हें शुरू कर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है ! अगर आप भी अपना कुछ शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया ( Business Ideas ) लेकर आए हैं ! दरअसल, हम बात कर रहे हैं छाता, रेनकोट, वॉटरप्रूफ स्कूल बैग आदि के बिजनेस के बारे में यह बिजनेस ( Start Umbrella Business Ideas ) इस सीजन के लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है !
Umbrella Making Business Ideas
ये कुछ ऐसे उत्पाद हैं, जिनकी गांवों से लेकर शहरों तक भारी मांग है ! साथ ही छाता हमें धूप और बारिश से भी बचाता है ! आज हम आपको छाता, रेनकोट के बिजनेस ( Start Umbrella Business Ideas ) के बारे में बता रहे हैं ! बारिश के मौसम में छाते की सबसे ज्यादा जरूरत होती है ! वहीं भारत में लोग गर्मी के दिनों में भी छाते का इस्तेमाल करते हैं ! बारिश के मौसम में ! छाते, पानी की बोतलें, वाटरप्रूफ स्कूल बैग और रबर की मांग बढ़ जाती है ! ऐसे में आप इस सीजन में इस तरह का बिजनेस ( Business Ideas ) शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं !
सिर्फ 5000 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस : Umbrella Making Business Ideas
इस बिजनेस ( Business Ideas ) को मात्र 5,000 रुपये के निवेश से शुरू किया जा सकता है ! यह आप पर भी निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस ( Business ) को किस पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं ! बरसात के मौसम में रेनकोट, छाते, मच्छरदानी, रबर के जूतों की मांग सबसे ज्यादा होती है ! इन सामानों को थोक बाजार से खरीदकर स्थानीय बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ! आप इन वस्तुओं को सीधे विनिर्माताओं से भी खरीद सकते हैं ! आप विभिन्न मूल्य श्रेणी के बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं !
इतनी कमाई हो जाएगी
रेनकोट, मच्छरदानी जैसी चीजें भी घर पर बनाई जा सकती हैं ! अगर आपको सिलाई का शौक है तो थोक बाजार से सामान खरीदकर इन्हें घर पर ही ( Start Umbrella Business Ideas ) तैयार किया जा सकता है ! आप इन वस्तुओं को स्थानीय बाजार में बेचकर आसानी से 20-25% मुनाफा कमा सकते हैं। यानी आप इस बिजनेस ( Business Ideas ) में महीने में 15,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं !
कच्चा माल यहीं से प्राप्त करें
इस बिजनेस ( Start Umbrella Business Ideas ) के लिए आप किसी भी बड़े शहर के थोक बाजार से सामान खरीद सकते हैं ! थोक बाजार से इन्हें खरीदने के बाद आप इन्हें अपने स्थानीय बाजार में खुदरा विक्रेताओं ( Business Ideas ) को बेच सकते हैं। आप यहां से छाता या रेनकोट बनाने का सामान भी खरीद सकते हैं। आप इन्हें घर पर बनाकर बिजनेस ( Business ) बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं !
Home Canteen Business Ideas : घर बैठे शुरू करें होम कैंटीन का बिजनेस, होगी अच्छी कमाई