18 Months DA Arrears : 18 महीने के बकाया DA एरियर पर आया ताजा अपडेट, इस दिन आएगा पैसा

18 Months DA Arrears : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है ! लंबे समय के बाद में 18 महीने के महंगाई भत्ते एरियर ( Dearness Allowance ) पर बड़ा अपडेट आ गया है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जल्द ही कर्मचारियों के खाते में 18 महीने के डीए एरियर ( DA Arrears ) का पैसा ट्रांसफर करने जा रही है.

18 Months DA Arrears

18 Months DA Arrears

सरकार ने बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) से सरकार को 34,402.32 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था ! 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को जल्द ही डीए एरियर ( DA Arrears ) का पैसा मिल सकता है !

बता दें सरकार की तरफ से अभी तक डीए एरियर ( DA Arrears ) को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही 18 महीने के डीए एरियर ( DA Hike ) पर फैसला ले सकती है ! सरकार ने ( Dearness Allowance ) की तीन किस्तों पर रोक लगा दी थी ! साल 2021 में इसे जून महीने में बहाल कर दिया गया था !

अगस्त में फिर से बढ़ेगा Dearness Allowance

हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में इजाफा किया है ! सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद से कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए ( DA Hike ) मिल रहा है ! इसके अलावा जुलाई 2023 में कर्मचारियों के डीए एरियर ( DA Arrears ) में फिर से इजाफा कर दिया जाएगा.

कर्मचारी लगातार कर रहे है मांग

केंद्रीय कर्मचारियों की लगातार मांग है कि ये उनका हक है, इसका पैसा रोकना नहीं चाहिए ! डीए एरियर ( DA Arrears ) की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने कोर्ट में भी अपील की थी ! इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह कहकर विचार करने के लिए कहा था कि ये कर्मचारियों का हक है, महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) इसे फ्रीज किया जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता !

18 Months DA Arrears : मिलेंगे 2 लाख से भी ज्यादा रुपये

इस महंगाई भत्‍ते ( DA Hike ) से लेवल-13 के अधिकारियों को 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये मिल सकते हैं ! वहीं लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए डीए एरियर ( DA Arrears ) का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा. अगर ऐसा होता है तो होली पर केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है ! आपको बता दें कि महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के आधार पर दिया जाता है !

EPFO New Guidelines : EPFO ग्राहकों को पेंशन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं बदलाव

PM Kisan Yojana Payment : PM किसान 14वीं किस्त अटकी है तो तुरंत करें ये काम,और पाएं अकाउंट में पैसे

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, डीए और फिटमेंट फैक्टर पर आई गुड न्यूज