कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट, सरकार ने दी बड़ी जानकारी अब सेलेरी मे होगी 60 % की बढ़ोतरी

7th Pay Commission Big Update Chack : कर्मचार‍ियों के ल‍िए यह खबर महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance ) से जुड़ी है ! मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि डीए ( DA Hike ) को लेकर स‍ितंबर के महीने में ऐलान क‍िये जाने की उम्‍मीद है ! हालांक‍ि इस पर क‍िसी भी तरह का आध‍िकार‍िक ऐलान अभी नहीं हुआ है ! इस बार महंगाई भत्‍ते में 3 प्रत‍िशत का इजाफा होने की उम्‍मीद है ! इसके बाद डीए मौजूदा 42 प्रत‍िशत से बढ़कर 45 प्रत‍िशत हो जाएगा.

7th Pay Commission Big Update Chack

7th Pay Commission Big Update Chack
7th Pay Commission Big Update Chack

महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance ) पर प‍िछले द‍िनों की एक र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था क‍ि केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्‍यादा कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स का डीए ( DA Hike ) / डीआर 45 प्रत‍िशत करने पर व‍िचार कर रही है ! दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए / डीआर (DA/ DR) की दर हर महीने लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी AICPI इंडेक्‍स के आधार पर तय की जाती है.

Dearness Allowance 4 प्रत‍िशत बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद

31 जुलाई को लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी जून के सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) आंकड़े 3 प्रत‍िशत से कुछ ज्‍यादा हैं ! सरकार की तरफ से दशमलव बिंदु पर व‍िचार नहीं क‍िया जाता ! ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने भी कहा था क‍ि इस बार हमारी तरफ से महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance ) में 4 प्रतिशत हाइक की बढ़ोतरी करने की मांग की जा रही है ! लेकिन यही संभावना की जा रही है क‍ि सरकार इसे डीए ( DA Hike ) 3 प्रत‍िशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर देगी.

7th Pay Commission 1 जुलाई से लागू

अगर सरकार की तरफ से स‍ितंबर में महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance ) और डीआर में इजाफा क‍िया जाता है तो इसे 1 जुलाई से लागू क‍िया जाएगा ! पहले वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) का व्यय विभाग राजस्व निहितार्थ के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार क‍िया जाएगा ! इसके बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा ! मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इसे 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी कर द‍िया जाएगा ! फ‍िलहाल केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारी और पेंशनर्स हैं ! अभी उन्‍हें मूल वेतन / पेंशन के 42% के ह‍िसाब से डीए / डीआर मिल रहा है. इससे पहले डीए ( DA Hike ) में 24 मार्च, 2023 को इजाफा क‍िया गया था ! इस बदलाव को 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी क‍िया गया था ! उस समय इसे डीए को 4% बढ़ाकर 42% क‍िया गया था.

AICPI इंडेक्‍स के आधार पर तय होगा आंकड़ा

प‍िछले द‍िनों पीटीआई की एक र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था डीए ( DA Hike ) क‍ि केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्‍यादा कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स का डीए / डीआर 45 प्रत‍िशत करने पर व‍िचार कर रही है ! दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance ) / डीआर (DA/ DR) की दर हर महीने लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी AICPI इंडेक्‍स के आधार पर तय की जाती है.

Ladli Behna Yojana : 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा

SBI New FD Plan : SBI की FD में 5 लाख रुपये निवेश करके पाएं 10 लाख, जानिए पूरा कैलकुलेशन

PM Fasal Bima Yojana Good News : गुड न्यूज़ किसानों को सरकार देगी 3 हजार करोड़ रुपए का फसल बीमा

PPF Account Big News : हर महीने जमा करें 5,000 रुपये, पाएं 42 लाख रुपये, जानिए पूरी स्कीम