7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा DA एरियर का तोहफ़ा, इन लोगों को होगी टैक्स से राहत

7th Pay Commission DA Arrear : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर का पैसा मिला है उनके लिए यह खबर बेहद काम की है ! जिन भी केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के तहत वेतन मिलता है वह लोग टैक्स में छूट का फायदा ले सकते हैं ! इन केंद्रीय कर्मचारियों को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने से पहले कई बातों को जानना बेहद जरूरी है ! आज इसलिए के माध्यम से बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ता एरियर ( DA Arrear ) के पैसे पर कैसे आप टैक्स बचा सकते हैं !

7th Pay Commission DA Arrear

7th Pay Commission DA Arrear
7th Pay Commission DA Arrear

केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है ! जिसके तहत इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एरियर ( DA Arrear ) का पैसा मिलता है ! सरकार जनवरी और जुलाई महीने में दिए एरियर के आंकड़ों में बदलाव करती है ! इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा कर सकती है तो सरकारी कर्मचारी इन डीए ( DA Hike ) एरियर की राशि पर टैक्स छूट के लिए क्लेम कर सकते हैं ! DA Arrear कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है !

7th Pay Commission क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप सेक्शन 89 के तहत एक्सप्लेन का दावा करते हैं महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) तो आपको पहले फॉर्म 10E दाखिल करना होता है अगर आप इस फॉर्म में क्लेम नही करते हैं तो आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस मिल सकता है ! डीए ( DA Hike ) ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को ऐसा करने से बचना चाहिए !

7th Pay Commission नोटिस में लिखी यह बात

आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कर्मचारियों को यह जानकारी दी गई है कि सेक्शन 89 के तहत राहत की अनुमति नहीं दी गई है ! डीए ( DA Hike ) क्योंकि अभी तक फॉर्म 10E दाखिल नहीं किया गया है !

फॉर्म 10 E को ऐसे करें सबमिट

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर क्लिक करना है !
  2. इसके बाद में ई फाइल के ऑप्शन पर जाएं उसमें इनकम टैक्स फॉर्म के ऑप्शन पर जाकर फाइल इनकम टैक्स फॉर्म पर क्लिक करें !
  3. अब यहां पर आपको 10E फोन दिखाई दे जाएगा अब आपको इसमें साल को सेलेक्ट करना होगा !
  4. उसके बाद अपनी सारी डिटेल को भरना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करके प्रीव्यू पर क्लिक करना होगा !
  5. अब Proceed to e-verify पर क्लिक करना है इसके बाद में आपके सामने ई वेरीफिकेशन पेज खुल कर आ जाएगा !
  6. उसके बाद e-verification पूरा हो जाने के बाद में आपको मैसेज मिल जाएगा !

6% DA की किश्त

दरअसल, राज्य सरकार ने एक जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक महंगाई भत्ते का बकाया महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) 6 प्रतिशत की दर से बढ़ाकर 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है ! पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी और लिखा कि हम जो कहते हैं करते हैं ! उक्त समय-सीमा में 6 प्रतिशत की दर से बढ़े हुए डीए ( DA Hike ) का बकाया 356 करोड़ रुपये है ! यह राशि पंजाब सरकार ने मंजूर की है !

7th Pay Commission DA Arrear : हाईकोर्ट के आदेश के बाद किश्त जारी

बता दें कि पंजाब की पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा उचित दर पर डीए नहीं दिए जाने को लेकर पंजाब के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी ! इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 8% की दर से डीए ( DA Hike ) देने का निर्देश दिया था ! लेकिन इस दर पर न तो पूर्व कांग्रेस सरकार ने डीए जारी किया और न ही वर्तमान सरकार ने जारी किया है ! अब यह 8 साल का DA हाईकोर्ट के आदेश पर दिया गया है ! राज्य सरकार ने जनवरी 2023 में उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि सरकार तीन महीने में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की किस्त जारी कर देगी !

Kisan Credit Card New Form : किसान क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रुपए तक का लोन पाएं , जाने पूरी डिटेल

SSY Interest Rate Hike : योजना पर बढ़ गया ब्याज, सरकार ने बेटियों को दिया बड़ा तोहफा, जानिए नई दर

PF Interest Rate : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर एक बार फ़िर बढ़ा ब्याज दर

LIC Policy: में हर महीने करिये 7,572 रुपये का निवेश और मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख, जानें जानकारी