7th Pay Commission Latest News : देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों के लिए 31 जुलाई का दिन बेहद खास है। इस दिन लगभग ये तय हो जाएगा की इनके महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत में कितनी बढ़ोतरी होगी। दरअसल 1 जुलाई से बढ़ने वाले डीए ( DA Hike ) और डीआर ( DR Hike ) का AICPI इंडेक्स नंबर 31 जुलाई को आएगा। इसके बाद तय हो जाएगा कि इसमें कितनी बढ़ोतरी होगी।
7th Pay Commission Latest News
इस छमाही के अब तक के आए आंकड़े के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसबार भी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल जून के AICPI इंडेक्स के नंबर आना बाकी हैं। अब तक के जारी AICPI इंडेक्स में जनवरी में यह 132.8, फरवरी में 132.7, मार्च में 133.3, अप्रैल में 134.2 और मई में अंक पर था। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को उम्मीद है कि डीए ( DA Hike ) में इसबार भी 4 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सरकार की ओर से आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा कि कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी।
7th Pay Commission
दरअसल श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI के आंकड़ों के आधार केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेशनर्स के महंगाई राहत की हर 6 महीने पर समीक्षा और बढ़ोतरी करती है। इसके अधार पर पहली बढ़ोतरी जनवरी तो दूसरी जुलाई महीने में होती है। सामान्य तौर पर जनवरी के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होली के आसपास तो जुलाई के लिए रक्षा बंधन से दिवाली से पहले होता है।
Dearness Allowance Hike
AICPI इंडेक्स के पिछले 5 महीने के आंकड़े के आधार पर इसबार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा और उनकी सैलरी में एक बड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
DA Hike Latest News
डीए ( DA Hike ) और महंगाई राहत में होने वाले इस बढ़ोतरी से केंद्र के करीब 47 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनधारकों को सीधा फायदा होगा। आपको बता दें केंद्र सरकार ने इस साल होली से ठीक पहले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद ये 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था। ऐसे में अगर इसबार भी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और DR में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।
Post Office में रोजाना जमा करें 50 रुपये, मिलेंगे 35 लाख; जानिए डिटेल्स
Vidhwa Pension Yojana Update : अब विधवा पेंशन में महिलाओं को मिलेंगे 3000 रूपए चेक करें पात्रता
अगर आपको भी नहीं मिले 2000 रुपये, तो इस नंबर पर करें फोन, तुरंत खाते में आएगी राशि
सरकार का ऐलान फ्री राशन लेने वालों लोगो को मिलेगा बड़ा फायदा, सुनकर नाच उठेंगे