7th Pay Commission News Update : केंद्रीय कर्मचारियों का बड़े हुए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का इंतजार खत्म होने जा रहा है ! सरकार जल्द ही यह पैसा कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर करने जा रही है ! सातवें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को AICPI Index के आंकड़े अब तक पूरी तरह से साफ हो गए हैं ! आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार इस बार भी महंगाई भत्ते ( DA HIke ) में 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करने जा रही है
7th Pay Commission News Update
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 3% की बढ़ोतरी मिलने की उम्मीद है, लेकिन अगर केंद्र के जरिए घोषणा की जाती है, तो यह बढ़ोतरी अपेक्षित तर्ज पर नहीं होगी ! केंद्र सरकार के कर्मचारी डीए ( DA Hike )में 4 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे ! ऐसा इसलिए क्योंकि नवीनतम AICPI-IW डेटा के अनुसार महंगाई भत्ता दर 3% से अधिक है.
सातवें वेतन आयोग बेसिक सैलेरी पर होती है इतनी कैलकुलेशन
आपको बता दें महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की कैलकुलेशन हमेशा ही बेसिक सैलेरी पर की जाती है ! अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलेरी 20000 रुपए है तो इस पर ही केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( DA Hike ) की कैलकुलेशन की जाएगी ! अगर महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होती है तो उसके वेतन में हर महीने के हिसाब से करीब 800 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी !
कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतना इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बेसिक सैलरी 31550 रुपए होगी ! नया महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) कर्मचारियों को 46 फीसदी 14513 रुपए महीना मिलेगा ! वहीं केंद्रीय कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्ता 42 फीसदी है जिसके हिसाब से कर्मचारियों को 13251 रूपए महीना मिल रहा है ! कर्मचारियों का अचार की शादी थी महंगाई भत्ते ( DA Hike ) बढ़ने पर 1262 रुपए हर महीने ज्यादा मिलेंगे ! कर्मचारियों का कुल सालाना महंगाई भत्ता 1,74,156 रुपए हो जाएगा !
Dearness Allowance होगा आधिकारिक एलान
आपको बता दें कि छोटे ग्रेड के कर्मचारियों से लेकर ऑफिसर ग्रेड तक सभी के वेतन में बंपर इजाफा होने वाला है ! फिलहाल जुलाई महीने में बनने वाले महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का आंकड़ा तय हो गया है लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ! इसका महंगाई भत्ते ( DA Hike ) ऐलान सरकार की तरफ से अगस्त या फिर सितंबर महीने में किया जा सकता है !
7th Pay Commission वित्त मंत्रालय जारी करता है नोटिफिकेशन
आपको बता दें कि आमतौर पर सितंबर महीने में ही महंगाई भत्ते ( DA Hike ) को कैबिनेट से मंजूरी दी जाती है ! इसके बाद वित्त मंत्रालय से नोटिफाई करता है और उसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसका भुगतान होता है ! इस बड़े हुए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का जो अंतर 2 महीने का रहता है उसे एरियर के रूप में केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है !
PM Ujjwala Yojana List : सरकार सभी लोगो को दे रही फ्री गैस सिलेंडर, जानें कैसे करना है आवेदन
PM Kusum Yojana : Solar Pump खरीदने पर किसानों को 90% सब्सिडी का फायदा, जानें डिटेल
Post Office की इस स्कीम में सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, 10 साल में ऐसे हो जाएगा डबल