7th Pay Commission Salary : सरकार अब जल्द ही इन लोगों का महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के साथ-साथ फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने वाली है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है ! सरकार की बड़ी सौगात का फायदा करीब 1 करोड़ परिवारों को होना संभव है, जिससे बेसिक सैलरी में ठीक ठाक डीए ( DA Hike ) इजाफा देखने को मिलेगा !
7th Pay Commission Salary
देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है ! आखिरकार अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है ! सरकार जल्द ही ये पैसा कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर करने जा रही है ! AICPI के आंकड़ों से अबतक साफ हो गया है कि सरकार इस बार भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है ! यानी कि अब से कर्मचारियों को 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा ! अब आप ये जान लें कि आपकी सैलरी में कितना इजाफा होने जा रहा है !
Dearness Allowance में होगी इतनी बढ़ोतरी
मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई के दौर में तगड़ा गिफ्ट दे सकती है ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है, जिसके बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा ! इससे बेसिक वेतन मेंअच्छा इजाफा होगा ! केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी डीए ( DA Hike ) का लाभ मिल रहा है !
डीए ( DA Hike ) में अगर अब बढ़ोतरी की जाती है तो फिर मौज आना बिल्कुल तय है ! आपको बता दें कि केंद्र सरकार सालाना डीए में दो बार इजाफा करती है ! यह बढ़ोतरी हर छमाही के हिसाब से की जाती है, जो आखिरी बार मार्च में की गई थी ! अगर अब महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी होती है तो इसकी दरें 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएंगी ! वैसे भी बढ़ाया गया डीए 1 जनवरी और एक जुलाई से प्रभावी माना जाता है !
Fitment Factor पर मिलेगी गुड न्यूज
सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ा सकती है, जिससे हर किसी की मौज आनी तय मानी जा रही है ! कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाकर 2.60 गुना से 3 गुना किया जाएगा, जिससे न्यूनतम बेसिक सैलरी भी ठीक ठाक बढ़ेगी ! सरकार ने आधिकारिक रूप से इस पर अभी कुछ नहीं कहा है, केवल मीडिया की खबरों में यह दावा किया जा रहा हैबेसिक सैलरी पर
होती है कैलकुलेशन
7th Pay Commission Salary : आइए आपको बताते हैं कि आपकी सैलरी में कितना इजाफा हो जाएगा-
- बेसिक सैलरी (BasicPay) – 31550 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (DA)- 46 फीसदी – 14513 रुपये/महीना
- मौजूदा महंगाई भत्ते (DA)- 42 फीसदी – 13251 रुपये/महीना
- 4 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर – 1262 रुपये (हर महीने) ज्यादा आएंगे
- सालाना महंगाई भत्ता- 4 फीसदी बढ़ने पर 15144 रुपये ज्यादा मिलेंगे
- कुल सालाना महंगाई भत्ता- 1,74,156 रुपये (46 फीसदी पर) हो जाएगा
वित्त मंत्रालय जारी करता है नोटिफिकेशन
आमतौर पर सितंबर में ही महंगाई भत्ते ( DA Hike ) को कैबिनेट से मंजूरी दी जाती है ! इसके बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करता है और उसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसका भुगतान होता है ! इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का जो अंतर दो महीने का रहता है उसे महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर के रूप में केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है.
LIC ने लॉन्च की जीवन किरण, जीवित रहने पर पूरा प्रीमियम पॉलिसीधारक को वापस मिल जाएगा
August Ration Card List 2023 : अगस्त महीने की नई लिस्ट जारी, यहाँ से अपना नाम चेक करें
असल दाम से सस्ते में घर लाएं OPPO का शानदार फोन, 8 अगस्त तक है सेल ऑफर, जल्दी उठाएं फायदा