बैंक में शुरु हुई नई सुविधा, अब सेविंग खाते पर मिलेगा एफडी जितना ब्याज, फटाफट उठाएं इसका लाभ

Bank Interest Rate : काफी लोग ऐसे होते हैं जो कि अपनी सेविंग को कहीं भी निवेश करने के बजाय बैंक खाते में रखे रहते हैं ! आपको बता दें सेविंग्स खाते ( Savings Accounts ) पर बैंक की तरफ से काफी कम ब्याज दिया जाता है ! अधिकतर बैंकों में ये दर 2.50 से 4 फीसदी तक होती है ! यदि आप सेविंग खाते पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज ( Interest Rates ) पाना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार तरीका बताने जा रहे हैं ! जिसमें आप सेविंग खाते में जमा रकम पर फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed deposit ) के जितना ही ब्याज कमा सकते हैं !

Bank Interest Rate

Bank Interest Rate
Bank Interest Rate

आपोक बता दें कि अपने बैंक खाते में अधिक ब्याज के लिए आप ऑटो स्वीप फैसिलिटी शुरु करा सकते हैं ! ऑटो स्वीप फैसिलिटी उन लोगों के लिए काफी लाभदायक हो सकती है जो कि अपनी सेविंग्स खाते ( Savings Accounts )में अधिक पैसे रखते हैं तो फिर आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं !

साधारण ब्याज दर में मिलेगा दोगुना लाभ

इस फैसिलिटी के द्वारा आपको एक ही बैंक खाते में सेविंग खाता और FD दोनों की सहुलियत मिल जाती है ! इसमें आप बचत खाते के जैसे कभी भी पैसे जमा कर सकते है और पैसा निकाल सकते हैं ! आपकी जमा रकम पर ब्याज एफडी की दर से जुड़ता रहता है ! अपने सेविंग खाते में ये सुविधा जुड़वाकर आप साधारण सेविंग खाते में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज की तुलना में डेढ़ गुना तक ज्यादा ब्याज का लाभ उठा सकते हैं !

Bank Interest Rate किसे मिलती है इस सुविधा का लाभ

आरपको बता दें ऑटो स्वीप फैसिलिटी केवल उन लोगों को मिलती है ! जो कि अपने सेविंग खाते में अधिक पैसे जमा रखते हैं ! यदि इस फैसिलिटी का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको अपने सेविंग खाते को एक एफडी खाते से लिंक करना होगा ! इसमें आपको एक लिमिट सेट करनी होती है ! जिससे कि ज्यादा रकम आपके खाते में जमा हो सकें ! इसके बाद एफडी की रकम खाते में ट्रांसफर हो जाती है !

पैसों की जरुरत पर आसानी से निकाल सकते हैं

बैंक की इस सुविधा के शुरु होने के बाद आपका पैसा फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed deposit ) खाते में ट्रांसफर हो जाता है इसके बाद पैसों को निकालना काफी आसान होता है ! इसके लिए आपको एफडी ब्याज ( Interest Rates ) को तुड़वाने की आवश्यकता नहीं है ! आवश्यकता पड़ने पर कभी भी सीधे अपने सेविंग खाते से पैसे निकाल सकत हैं ! आपके बचत खाते का बैलेंस लिमिट से कम है वैसे ही एफडी खाते से पैसा आकर सेविंग्स खाते ( Savings Accounts ) में ऐड हो जाता है ! इस प्रकार बचत खाते पर एफडी की दर से ब्याज कमा सकते हैं !

ई श्रम कार्ड धारको के खाते में आने लगे 1000 रूपए आप के आए की नहीं चके करें

सिर्फ 1000 रुपये में पोस्ट ऑफिस में से खोलें यह खाता, 5 साल बाद मिलेंगे 14 लाख रुपये

अब चलेगा डिजिटल राशन कार्ड, इसके बिना नहीं मिलेगा फ्री राशन जानें पूरी खबर

किसान कर्ज माफ़ी की नई लिस्ट जारी, इन किसानो का हुआ कर्ज माफ़, नई लिस्ट में नाम देखें