Bank Savings Account Interest : देश में बैंक ग्राहकों की जरुरतों के मुताबिक काफी प्रकार के सेविंग खाते ( Savings Account ) ओपन करने की सेवा देता है ! सेविंग खातों पर काफी बैंक अपने ग्राहकों को शानदार ब्याज भी उपलब्ध करते हैं ! जो भी ग्राहकों के लिए काफी लाभ देने वाली साबित होती है ! सेविंग खातों पर ब्याज दर की गणना क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर होती है!
Bank Savings Account Interest
बैंक के नियमों के मुताबिक सेविंग खाते ( Savings Account ) पर दिए जा रहे ब्याज को आपके खाते में मासिक या फिर तिमाही आधार पर जमा कर दिया जाता है ! सेविंग खाते में कितना ब्याज दिया जाएगा ! ये बैंक पर डिपेंड करता है! आपको बता दें बुजुर्गों को FD पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देती है ! उनको सेविंग खाते की ब्याज दर का लाभ नहीं मिलता है ! यहां पर हम देखते हैं कि SBI, ICICI Bank, HDFC Bank, PNB, Canara Bank सेविंग खाते पर कितना ब्याज दे रहे हैं!
SBI Savaing Account Interest rates
एसबीआई 10 करोड़ रुपये तक की शेष रकम वाले सेविंग खातों पर ब्याज दर 2.70 फीसदी मिलती है और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा री रकम पर 3 फीसदी ब्याज दिया जाता है !
HDFC Saving Account
HDFC Saving Account पर ब्याज दर 50 लाख रुपये से कम की रकम के लिए 3 फीसदी दिया जाता है और 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है !
ICICI Bank Interest for Saving Account
इसके बाद ICICI Bank दिन के आखिर में 50 लाख रुपये से कम की रकम पर ब्याज दर 3 फीसदी देगी ! दिन के आखिर में 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज देगा!
Punjab National Bank
पीएनबी अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये से कम की रकम पर 2.70 फीसदी की दर ब्याज देता है! 10 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये से कम की रकम पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज देता है ! पीएनबी 100 करोड़ रुपये और उसके ज्यादा रुपये में बैंक 3 फीसदी की दर से ब्याज देता है !
Canara Bank Saving Account
केनरा बैंक सेविंग खाते पर मौजूद राशि के लिए 2.90 फीसदी से 4 फीसदी के बीच ब्याज दरों को प्रदान करता है! 2 हजार करोड़ रुपये की रकम पर 4 फीसदी की अधिकतम रकम का भुगतान किया जाता है!
Bank Savings Account Interest : सेविंग खाते में ब्याज की रकम पर लगने वाला टैक्स
इनकम टैक्स की धारा 80टीटीए के तहत सेविंग बैंक खाते पर हासिल ब्याज 10 हजार रुपये तक फ्री है! यदि इन स्त्रोतों से मिलने वाला ब्याज 10 हजार रुपये से ज्यादा है! तो सेविंग खाते पर अतिरिक्त ब्याज टैक्सेबल होगा ! बुजुर्गों के लिए सेविंग खाते ( Savings Account ) से हासिल रकम लिमिट 50 हजार रुपये है, इससे ज्यादा राशि टैक्सेबल होगी !
एफडी निवेशकों के लिए तगड़ी खबर यह बैंक दे रहा सर्वाधिक ब्याज दर, और जबरजस्त रिटर्न का मौका
अब किसानों को मिलेंगे आधी कीमत पर ट्रैक्टर, ऐसे करें आवेदन
EPFO खाताधारकों की चमकी किस्मत खाते में आने वाले हैं 81000 रुपये, देखिए तारीख और चेक करने का तरीका