DA Arrears Update : कर्मचारियों को 18 महीने का DA एरियर देने की तैयारी, जानें पूरी खबर

DA Arrears Update : केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) बकाया को लेकर अहम अपडेट आ रही है जिसके अनुसार सरकार की तरफ जल्दी केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए एरियर ट्रांसफर किया जाएगा ! सरकार ने संसद में 18 महीने के बकाया डीए ( DA Hike ) के बारे में विवरण भी प्रस्तुत किया है जिसके अनुसार से सरकार के तरफ से जल्दी 18 महीने के बाकी डीए एरियर ( DA Arrears ) का भुगतान से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है

DA Arrears Update

DA Arrears Update
DA Arrears Update

केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) पर कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया था इसके लिए समय-समय पर केंद्रीय कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन भी किया था सरकार से या मांग की थी कि केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशनर्स के लिए दिया जाए मगर सरकार इस बार कोई भी डीए ( DA Hike ) प्रतिक्रिया नहीं दी थी जिसके बाद से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त महीने के अंत तक सरकार की तरफ से इस पर कोई रुख अपनाया जाएगा जो कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी वाली बात है ! इससे 48 लाख से भी अधिक कर्मचारियों को सीधा-सीधा फायदा होगा एवं पेंशनधारियों को रुका हुआ डीए एरियर ( DA Arrears ) भी मिलेगा !

DA Arrears Update

डीए एरियर ( DA Arrears ) के बकाया भुगतान से संबंधित मामले पर सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम उठा सकती है ! सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की तीन किस्तों पर रोक लगा दी गई थी यह रोक जून 2023 में लागू किया गया था तब से लेकर अभी तक इस पर रोक लगी हुई है !

7th Pay Commission DA Arrear

सरकार की तरफ से मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4% तक का विरोध किया गया था तबसे केंद्र कर्मचारियों को 42 परसेंट की दर से डीए एरियर ( DA Arrears ) मिल रहा है इसके अलावा जुलाई में एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के डीए ( DA Hike ) में बढ़ोतरी किया गया है ! केंद्रीय कर्मचारी के तरफ से यह मांग काफी लंबे समय से उठाया जा रहा है मगर सरकार के तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी !

Dearness Allowance में कितना बढ़ोतरी होगी

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए ( DA Hike ) में 4% तक की बढ़ोतरी होगी उसके बाद से 42 परसेंट की दर से दिए मिलेगी जिसके अनुसार से अब लेवल 13 के कर्मचारियों को 123100 रुपए से लेकर के ₹215900 तक मिलेगा इसके साथ-साथ लेवल 14 के कर्मचारियों के अब ₹144000 से लेकर के ₹218000 मिलेगा ! डीए एरियर ( DA Arrears ) में बढ़ोतरी से करीब 6800000 से अधिक पेंशन धारी एवं 48 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को इसका सीधा-सीधा फायदा मिलेगा ! इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार में खुशी का माहौल है उनका रुका हुआ महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) मिलेगा तथा उनके दिए एरिया में भी इजाफा किया गया है जिससे कि उन्हें अच्छा खासा फायदा मिलेगा !

Kisan Karj Mafi Beneficiary List : सरकार ने कर दिया किसानों का कर्ज माफ, नई लिस्ट में देखे नाम

Ladli Behna Yojana New List : 10 अगस्त को महिलाओं को मिलेंगे 1000 रूपये किस्त देखें नाम

E-Shram Card Apply : ऐसे करे ई-श्रम कार्ड में आवेदन, मिलेंगे हर महीने 3000 हजार रु