DA Hike August Update : कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी इतना बढ़ेगा DA

DA Hike August Update : 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और DR बढ़ने वाला है ! साल 2023 की दूसरी छमाही के लिए भी महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ना है ! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आना वाला महीना जबरदस्त खुशियां लेकर आएगा ! दरअसल, उनके महंगाई भत्ते में बंपर उछाल आने वाला है ! 4 महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर उनके महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा होने जा रहा है ! 31 जुलाई की शाम केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) के लिए काफी मायने रखती है.

DA Hike August Update

DA Hike August Update
DA Hike August Update

केंद्रीय कर्मचारियों को भुगतान होगा ! इसके बाद जुलाई 2023 के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) का ऐलान होगा ! सरकार फिलहाल 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते ( Da Hike ) का भुगतान कर रही है ! जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते के ऐलान में अभी वक्त लगेगा, लेकिन 31 जुलाई की शाम ये कन्फर्म हो जाएगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हुआ है !

4 फीसदी और बढ़ सकता है DA

जुलाई 2023 का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) अभी तय नहीं हुआ है ! लेकिन, जनवरी से जून 2023 के AICPI इंडेक्स आंकड़ों से साफ है कि इसमें 4 फीसदी का इजाफा होने वाला है ! 4 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी पहुंच जाएगा ! सरकारी सूत्रों की मानें तो इसका ऐलान सितंबर में हो सकता है ! सरकार महंगाई भत्ते ( Da Hike ) में इजाफा कर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को अच्छी खबर दे सकती है ! हालांकि, इसका भुगतान अगले साल जुलाई 2023 से ही लागू होगा ! बाकी दो महीने का एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा.

DA Hike August Update : 46 फीसदी कैसे होगा भुगतान

अगर जुलाई 2023 में भी 4 फीसदी का इजाफा महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में होता है तो जुलाई 2021 से DA में कुल 15 फीसदी का इजाफा हो चुका होगा ! जुलाई 2021 में डेढ़ साल से रुका महंगाई भत्ता ( Da Hike ) एक साथ 17 फीसदी DA बढ़ाया गया था ! उसके बाद जुलाई 2021 के लिए 3 फीसदी, जनवरी 2022 में 3 फीसदी, जुलाई 2022 में 4 फीसदी और फिर जनवरी 2023 के लिए 4 फीसदी बढ़ाया गया ! कुल मिलाकर 42 फीसदी पहुंच चुका है ! अब जुलाई 2023 में एक बार फिर 4 फीसदी का उछाल आना है ! ऐसे में ये अब 46 फीसदी पहुंच जाएगा ! अगर 2021 से कैलकुलेशन देखें तो डेढ़ साल में करीब 15 फीसदी का इजाफा महंगाई भत्ते में हुआ है !

HRA में भी आएगा तगड़ा उछाल

7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्ते ( Da Hike ) के बाद HRA यानि हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा तय है ! हालांकि, ये इजाफा अगली छमाही के बाद होगा और वो भी तब जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी को क्रॉस कर जाएगा ! फिलहाल, HRA को शहरों की तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है ! अब X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्यादा HRA मिलेगा और Y और Z शहर में रहने वाले कर्मचारियों को कम HRA मिलेगा ! शहर के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस मिलता है ! जब महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 50% से पार हो जाएगा

EPFO Pension New Rule : नियम बदला, जानें अब 30,000 X 30/70 से कितनी होगी आपकी EPFO Pension

LIC Kanyadan Policy News : रोज 121 रुपए के निवेश से बनेंगे 27 लाख, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Sukanya Samriddhi Scheme : बेटियों को सरकार ने दिया तोहफा, अब 22.50 लाख की जगह मिलेंगे 70 लाख रुपए