DA Hike August Update : 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और DR बढ़ने वाला है ! साल 2023 की दूसरी छमाही के लिए भी महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ना है ! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आना वाला महीना जबरदस्त खुशियां लेकर आएगा ! दरअसल, उनके महंगाई भत्ते में बंपर उछाल आने वाला है ! 4 महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर उनके महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा होने जा रहा है ! 31 जुलाई की शाम केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) के लिए काफी मायने रखती है.
DA Hike August Update
केंद्रीय कर्मचारियों को भुगतान होगा ! इसके बाद जुलाई 2023 के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) का ऐलान होगा ! सरकार फिलहाल 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते ( Da Hike ) का भुगतान कर रही है ! जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते के ऐलान में अभी वक्त लगेगा, लेकिन 31 जुलाई की शाम ये कन्फर्म हो जाएगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हुआ है !
4 फीसदी और बढ़ सकता है DA
जुलाई 2023 का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) अभी तय नहीं हुआ है ! लेकिन, जनवरी से जून 2023 के AICPI इंडेक्स आंकड़ों से साफ है कि इसमें 4 फीसदी का इजाफा होने वाला है ! 4 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी पहुंच जाएगा ! सरकारी सूत्रों की मानें तो इसका ऐलान सितंबर में हो सकता है ! सरकार महंगाई भत्ते ( Da Hike ) में इजाफा कर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को अच्छी खबर दे सकती है ! हालांकि, इसका भुगतान अगले साल जुलाई 2023 से ही लागू होगा ! बाकी दो महीने का एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा.
DA Hike August Update : 46 फीसदी कैसे होगा भुगतान
अगर जुलाई 2023 में भी 4 फीसदी का इजाफा महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में होता है तो जुलाई 2021 से DA में कुल 15 फीसदी का इजाफा हो चुका होगा ! जुलाई 2021 में डेढ़ साल से रुका महंगाई भत्ता ( Da Hike ) एक साथ 17 फीसदी DA बढ़ाया गया था ! उसके बाद जुलाई 2021 के लिए 3 फीसदी, जनवरी 2022 में 3 फीसदी, जुलाई 2022 में 4 फीसदी और फिर जनवरी 2023 के लिए 4 फीसदी बढ़ाया गया ! कुल मिलाकर 42 फीसदी पहुंच चुका है ! अब जुलाई 2023 में एक बार फिर 4 फीसदी का उछाल आना है ! ऐसे में ये अब 46 फीसदी पहुंच जाएगा ! अगर 2021 से कैलकुलेशन देखें तो डेढ़ साल में करीब 15 फीसदी का इजाफा महंगाई भत्ते में हुआ है !
HRA में भी आएगा तगड़ा उछाल
7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्ते ( Da Hike ) के बाद HRA यानि हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा तय है ! हालांकि, ये इजाफा अगली छमाही के बाद होगा और वो भी तब जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी को क्रॉस कर जाएगा ! फिलहाल, HRA को शहरों की तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है ! अब X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्यादा HRA मिलेगा और Y और Z शहर में रहने वाले कर्मचारियों को कम HRA मिलेगा ! शहर के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस मिलता है ! जब महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 50% से पार हो जाएगा
EPFO Pension New Rule : नियम बदला, जानें अब 30,000 X 30/70 से कितनी होगी आपकी EPFO Pension
LIC Kanyadan Policy News : रोज 121 रुपए के निवेश से बनेंगे 27 लाख, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Sukanya Samriddhi Scheme : बेटियों को सरकार ने दिया तोहफा, अब 22.50 लाख की जगह मिलेंगे 70 लाख रुपए