DA Hike Big News : सरकार इस बार भी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी ! जो मानसूनी बेला में किसी बड़े गिफ्ट से कम नहीं होगी। यह फैसला सरकार जल्द ही ले सकती है ! जिसका लाभ करीब एक करोड़ परिवारों को मिलना संभव माना जा रहा है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो डीए ( DA Hike ) बढ़ाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है ! लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का दावा किया जा रहा है !
DA Hike Big News
4 महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर उनका महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ने जा रहा है। 31 जुलाई की शाम केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बहुत मायने रखती है। AICPI इंडेक्स के नंबर जारी होंगे। इसकी घोषणा कब होगी ये अभी तय नहीं है। लेकिन, डीए ( DA Hike ) कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर में भुगतान कर दिया जाएगा।
फिलहाल 42 प्रतिशत की दर से मिल रहा Dearness Allowance
आज आने वाले AICPI इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर ही अगला महंगाई भत्ता तय होगा! यह कितना होगा और इसका ऐलान कब किया जाएगा? इसके बारे में अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है! लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसका भुगतान सितंबर में होगा! फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 42 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान हो रहा है! 1 जुलाई से इसके 4 प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत होने की उम्मीद है! हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है! आज शाम को यह कंफर्म हो जाएगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होना है!
HRA में भी आएगा बंपर उछाल
सातवें वेतन आयोग के तहत डीए के बार HRA में भी इजाफा होना तय है! हालांकि, इसमें बढ़ोतरी उस सयम होगी जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत के पार चला जाएगा ! इसमें अभी छह महीने से भी ज्यादा का समय है! मौजूदा समय में HRA को शहरों की कैटेगरी के आधार पर बांटा गया है ! इसे X, Y, Z नाम दिया गया है! X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्यादा HRA मिलेगा ! Y और Z सिटी में रहने वाले कर्मचारियों को उनके मुकाबले कम HRA मिलेगा! शहर के हिसाब से 27 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 9 प्रतिशत एचआरए मिलता है!
DA Hike Big News : इतना बढ़ सकता है डीए
1 जुलाई 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों को कितना डीए ( DA Hike ) मिलेगा, इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है! लेकिन जनवरी से लेकर मई तक के आंकड़ों के आधार पर 4 प्रतिशत डीए बढ़ने की उम्मीद है ! जून के AICPI इंडेक्स का आंकड़ा आज आ जाएगा! हालांकि उम्मीद यह की जा रही है कि मौजूदा समय में मिल रहा 42 प्रतिशत डीए आने वाले समय में बढ़कर 46 प्रतिशत हो सकता है! इसका भुगतान केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर के साथ 1 जुलाई से किया जाएगा!
पीएम किसान का पैसा मिला या नहीं, घर बैठे-बैठे ऐसे कर सकते हैं चेक
किसानो के खाते मे आगये फसल बीमा के 3000 करोड रुपये, यहा देखे लिस्ट में अपना नाम
ई श्रम कार्ड धारकों की नई लिस्ट जारी हुई फटाफट चेक करें अपना नाम
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुआ ताबड़, तोड़ इजाफा जाने पूरी जानकारी