DA New Rule 2023 : केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारी को साल में दो बार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) का लाभ देती है ! अब सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए नया तरीका अपनाने जा रही है ! बताया जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत अब कर्मचारियों को ( DA Hike ) बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी तक बढ़ा दिया है !
DA New Rule 2023
सरकार अब जनवरी से में तक मई तक AICPI इंडेक्स उत्तर के आधार पर महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) की घोषणा कर सकती है ! इस बार सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी ! अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों के वेतन में इजाफा और भी बढ़ सकता है !
DA New Rule 2023 महंगाई भत्ते की घटना के तरीके में हुआ बदलाव
आपको बता दे कि इस बार श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance )की गणना में बदलाव किया है ! साल 2016 में महंगाई भत्ते ( DA Hike ) के आधार पर मंत्रालय ने संशोधित किया और वेतन दर सूचकांक की एक नई श्रृंखला पेश की गई है जिसमें श्रम मंत्रालय 100 आधार वर्ष के 7 WRI का नवीनतम संग्रह वर्ष 1963-65 का स्थान ले लिया है !
DA New Rule 2023 क्या है
बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को वेतन के रूप में मिलने वाले पैसे में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) शामिल है जिसके चलते कर्मचारियों के वेतन में काफी ज्यादा हो रहा है ! केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई बढ़ाया जाता है ! सरकार DA Hike या देशभर में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA Hike ) सामान नहीं है ! बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ता सभी कर्मचारी का अलग-अलग होता है !
DA New Rule 2023 कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46% तक हो सकता है
जानकारी के अनुसार, AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से जुलाई के बीच 45% और 4% की बढ़ोतरी होगी इसलिए कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता ( DA Hike ) 46% होगा ! बताया जा रहा है कि यह महंगाई भत्ता रक्षाबंधन के आसपास बढ़ सकता है अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है फिलहाल केंद्रीय कर्मचारी 42 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) का लाभ ले रहे हैं ! इस महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) का लाभ 48 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिल रहा है !
Post Office MIS Scheme : जमा करें सिर्फ इतने रूपए और पाएं 3300 महीने की Pension जानिए कैसे
LIC Jeevan Kiran Policy : एलआईसी की इस पॉलिसी में पैसा होगा डबल, जानें डिटेल्स
SBI SSY Account : इस स्कीम में निवेश पर SBI दे रहा है आपकी बेटी को 15 लाख, जानें स्कीम डिटेल्स
Good News PF Account Holders : जल्द ही आपके पीएफ खाते में जमा होगा ब्याज का पैसा, फटाफट जानें अपडेट