Dearness Allowance Hike Update : राज्य शासन ने छटवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 09 प्रतिशत की वृद्धि की है ! इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं ! आदेश के अनुसार अब दिनांक 01 जनवरी 2023 से से बढ़े हुए महंगाई भत्ते की दर लागू होगी ! अब मंहगाई भत्ते ( DA Hike ) की दर 212 प्रतिशत से बढकर 221 प्रतिशत हो जायेगी ! शासकीय सेवकों को मंहगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2023 (भुगतान माह अगस्त 2023) से किया जायेगा !
Dearness Allowance Hike Update
राज्य शासन द्वारा 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक की मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर राशि का भुगतान तीन समान किश्तों में क्रमश: माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2023 में किया जायेगा ! एक जनवरी से 30 जून 2023 तक सेवानिवृत्ति और मृत शासकीय सेवकों के प्रकरण में उनको/नामांकित सदस्य को एरियर राशि का भुगतान एक मुश्त किया जायेगा ! महंगाई भत्ता ( DA Hike ) दर में 50 पैसे या उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा !
कर्मचारियों का Dearness Allowance बढ़ा
कर्मचारियों को जो मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 1989 यानी चतुर्थ वेतनमान या मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 1998 यानी पांचवे वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें दिनांक एक जनवरी 2023 (भुगतान माह फरवरी 2023) से क्रमश: 1265 प्रतिशत एवं 269 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) मिल रहा था ! अब राज्य शासन के निर्णय से एक जनवरी 2023 से पांचवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता ( DA Hike ) 11 प्रतिशत बढकर कुल 280 प्रतिशत हो गया है और चतुर्थ वेतनमान में मंहगाई दर में 40 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 1305 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ मिलेगा !
1 जुलाई से लागू होगा नया DA Hike
मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central government employees) को 42 फीसदी मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) मिल रहा है ! लेकिन, 1 जुलाई 2023 से इसका रिविजन होगा ! रिविजन लागू 1 जुलाई से ही होगा ! लेकिन, इसके लिए सरकार ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक कर सकती है ! अभी तक इस छमाही के लिए जो AICPI आंकड़े आए हैं, उससे साफ लग रहा है कि महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है ! ये बढ़ोतरी उन कर्मचारियों पर लागू होगी जो 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत सैलरी ले रहे हैं !
Dearness Allowance Hike Update : इंडेक्स का स्कोर क्या कर रहा है इशारा
मई 2023 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) 45.58 फीसदी पहुंच चुका है ! इंडेक्स 134.7 अंक पर है ! इसमें 0.50 अंकों की तेजी आई थी ! लेकिन, अभी जून के आंकड़े आना बाकी है ! अगर जून में इंडेक्स नहीं भी बढ़ता है या फिर इंडेक्स में मामूली बढ़ोतरी होती है तो भी जुलाई 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा ! दरअसल, महंगाई भत्ते का भुगतान राउंड फिगर में होता है ! अगर इंडेक्स का नंबर 45.50 रहता तो 45 फीसदी महंगाई भत्ता ( DA Hike ) बढ़ता ! लेकिन, इंडेक्स मई में ही 45.58 फीसदी पहुंच चुका है ! इससे कन्फर्म है कि महंगाई भत्ते में कम से कम 4 फीसदी का इजाफा होगा !
कन्फर्म है 46% DA Hike
7वें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) के मुताबिक, जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ना तय है ! इसका पुष्टि पिछले 5 महीने का ट्रेंड कर रहा है ! प्राइस इंडेक्स रेश्यो के मुताबिक, हर महीने इंडेक्स 0.65 प्वाइंट बढ़ा है ! अगर इस ट्रेंड को देखें तो जनवरी में जो नंबर 43.08 फीसदी था, वो बढ़कर 46.39 फीसदी पहुंच सकता है ! हालांकि, इतना नहीं भी बढ़ता तो मई इंडेक्स के हिसाब से 45.58 फीसदी स्कोर पहुंच ही चुका है ! इससे साफ है कि मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) 4 फीसदी बढ़ेगा !
LIC Jeevan Labh Policy : ये है LIC की बेमिसाल पॉलिसी, छोटे से निवेश पर मिलता है 54 लाख का फंड
UP Free Laptop Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया फ्री लैपटॉप, जल्द उठाए इसका लाभ