रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, DA में बढ़ोतरी का आदेश

Dearness Allowance Update : राज्य शासन ने छठे वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 9 प्रतिशत की वृद्धि की है ! इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं ! आदेश के अनुसार अब दिनांक 01 जनवरी 2023 से से बढ़े हुए महंगाई भत्ते ( DA Hike ) की दर लागू होगी ! अब मंहगाई भत्ते की दर 212 प्रतिशत से बढकर 221 प्रतिशत हो जायेगी ! शासकीय सेवकों को मंहगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2023 भुगतान माह अगस्त 2023 से किया जायेगा !

Dearness Allowance Update

Dearness Allowance Update
Dearness Allowance Update

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को बढ़ाने की घोषणा करने जा रही है ! सरकार वर्तमान में महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से 3 प्रतिशत बढ़ाने की संभावना है ! ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में प्रतिमाह महंगाई भत्ते ( DA Hike ) के रूप में न्यूनतम 10575 रुपये आएंगे ! बता दें कि बढ़ती कीमतों और महंगाई की भरपाई के लिए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए प्रदान किया जाता है और सरकार साल में दो बार डीए बढ़ाती है.

45 फीसदी Dearness Allowance होने पर इतने रुपये बढ़ जाएगा वेतन

मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी से 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा ! उदाहरण से समझते हैं कि महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ने पर कितनी सैलरी बढ़ जाएगी. अगर एक केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 23,500 रुपये प्रतिमाह है, तो 42 फीसदी डीए के हिसाब से उसे वर्तमान में कुल महंगाई भत्ता 9,870 रुपये प्रतिमाह मिलता है ! डीए 45 फीसदी किए जाने पर उसे प्रतिमाह महंगाई भत्ते ( DA Hike ) के रूप में मिलने वाली रकम बढ़कर 10,575 रुपये हो जाएगी ! यानी 3 फीसदी डीए बढ़ोत्तरी होने पर प्रति कर्मचारी करीब 705 रुपये प्रतिमाह महंगाई भत्ता बढ़ जाएगा.

DA Hike के बाद अब HRA रिविजन कब होगा?

मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के 25% क्रॉस होते ही HRA को जुलाई 2021 में रिवाइज किया गया था ! HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है ! हालांकि, अब महंगाई भत्ते ( DA Hike ) बढ़कर 42 फीसदी पहुंच चुका है ! अब सवाल ये है कि लगातार बढ़ते DA के बाद अब HRA का अगला रिविजन कब होगा?

अभी तक कितना मिलता था HRA

7th Pay Commission जब लागू हुआ तब HRA को 30, 20 और 10 फीसदी के दायरे से घटाकर 24, 18 और 9 फीसदी किया गया था ! साथ ही इसकी 3 कैटेगरी बनाई थी X, Y और Z ! उस दौरान मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को शून्य कर दिया गया था ! उस वक्त ही DoPT के नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र था कि जब DA 25 फीसदी के मार्क को क्रॉस कर जाएगा तो HRA खुद रिवाइज होकर 27 फीसदी हो जाएगा और जब महंगाई भत्ता ( DA Hike ) 50 फीसदी क्रॉस करेगा तो HRA भी रिवाइज होकर 30 फीसदी पहुंच जाएगा.

इन्हें मिलेगा 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता

आपको बता दें प्रदेश सरकार द्वारा मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) बढ़ाने संबंधी आदेश सोमवार देर रात जारी किए गए ! जिसके अनुसार छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनर्स के लिए ये महंगाई भत्त 11% बढ़ाया गया है तो वहीं सातवें वेतनमान के पेंशनर्स के लिए 5% महंगाई भत्ता ( DA Hike ) बढ़ाया गया है !

Dearness Allowance Update प्रदेश में इतने पेंशनर्स

एक जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 5 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं ! जिसमें छठे वेतनमान और सांतवे वेतनमान कर्मचारी शामिल हैं ! प्रदेश सरकार द्वारा जो डीए यानि महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है उसमें छठे वेतनमान के तहत पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता ( DA Hike ) 11 प्रतिशत बढ़ाया गया है ! जबकि सातवें वेतनमान पा रहे पेंशनर्स को इसमें 6 प्रतिशत कम यानि 5 प्रतिशत डीए की बढ़ोत्तरी की गई है ! इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं ! आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) 1 जुलाई से लागू होगा

Post Office की PPF स्कीम में निवेश कर बनाएं करोड़ों का फंड जानिए निवेश की खास तरकीब

Free Silai Machine Online Apply : सभी महिलाओं को दे रही फ्री सिलाई मशीन, यहाँ से फॉर्म भरें

Atal Pension Yojana : अब इस योजना में Husband Wife दोनों को मिलेगी पेंशन, जानें डिटेल