Employees DA-TA Relief News : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अप्रैल की सैलरी में बहुत कुछ आने वाला है ! उन्हें न सिर्फ सैलरी के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मिलेगा, बल्कि 3 महीने का एरियर भी मिलेगा! मार्च 24 को कैबिनेट ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते ( DA Hike ) को मंजूरी दी थी! इसके बाद उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो चुका है! 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा! लेकिन, अप्रैल में सैलरी क्रेडिट होगी! इस स्थिति में 3 महीने (जनवरी, फरवरी, मार्च) का उन्हें एरियर ( DA Arrears ) मिलेगा! ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में क्या-क्या आएगा,
Employees DA-TA Relief News
केंद्र सरकार जुलाई में प्रस्तावित महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है! केंद्र सरकार प्रतिवर्ष दो बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( DA Arrears ) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत ( Dearness Relief ) में बढ़ोत्तरी करती है! अब जुलाई नजदीक आ रही है ऐसे में अनुमान है कि सरकार 30 जून को बढ़े हुए महंगाई भत्ते ( DA Hike ) का ऐलान कर सकती है! अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों सैलरी और पेंशनर्स को पेंशन बढ़कर आने लगेगी!
46 फीसदी Dearness Allowance होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी
यदि केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 23,500 रुपये प्रति माह है तो 42 फीसदी डीए के हिसाब से प्रतिमाह कुल महंगाई भत्ता 9,870 रुपये मिलता है! अब यदि प्रस्तावित डीए बढ़ोत्तरी में सरकार 4 फीसदी डीए बढ़ाकर 46 फीसदी करती है तो मिलने वाली रकम बढ़कर कुल 10,810 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी ! इस तरह केंद्रीय कर्मचारियों को हर माह 940 रुपये अधिक सैलरी में आने लगेंगे!
मानदेय और TA-DA के लिए दिशानिर्देश जारी
झारखंड के पंचायत प्रतिनिधि के मानदेय भुगतान और उनके TA-DA के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए पंचायती राज निदेशालय ने सभी जिले के डीडीसी को पत्र लिखा है ! जारी पत्र में कहा गया कि पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय, दैनिक भत्ते और यात्रा भत्ते के भुगतान के लिए 13 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं !
60,000 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
कर्मचारियों को देने वाले भुगतान के लिए निर्धारित प्रावधान और फॉर्मेट के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमुख उपप्रमुख मुखिया उप मुखिया को मानदेय की निकासी के लिए जिम्मेवारी बनाया गया है आवंटित राशि खर्च नहीं होने की स्थिति में शेष राशि मार्च 2024 के पहले सप्ताह तक पंचायती राज विभाग झारखंड को वापस कर दी जाएगी ! 60,000 से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना है !
Employees DA-TA Relief News भत्ते के दावे 6 महीने के अंदर करना अनिवार्य
जिला परिषद अध्यक्ष को प्रति महीने ₹12000 का भुगतान किया जाता है जबकि उपाध्यक्ष को मानदेय के रूप में ₹10000 उपलब्ध कराए जाते हैं ! प्रमुख को 8000 रुपए, उप प्रमुख को ₹4000 जबकि मुखिया को 2500 उपलब्ध कराए जाते हैं उप मुखिया को 1200 रुपए का लाभ दिया जाता है जबकि जिला पंचायत सदस्य को 2500 रुपए का भुगतान किया जाता है ! मानदेय के तौर पर पंचायत समिति सदस्य को एक ग्राम पंचायत सदस्य को 500 उपलब्ध कराए जाते हैं ! हर जिले के लिए 2 महीने की राशि का आवंटन किया गया है !
मार्च 2023 में 4 फीसदी Dearness Allowance बढ़ा था
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए ( DA Hike ) और डीआर 42 फीसदी की दर से मिल रहा है! पिछली बार मार्च में 38 फीसदी में से 4 फीसदी बढ़ाया गया था! अब जुलाई में प्रस्तावित बढ़ोत्तरी में भी केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार न्यूनतम 4 फीसदी डीए,( DA Arrears ) डीआर में बढ़ोत्तरी करेगी! जिससे महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़कर 46 फीसदी किए जाने का अनुमान है ! इसकी घोषणा 30 जून या 1 जुलाई को सरकार कर सकती है!
LIC हर दिन सिर्फ 45 रुपये का करें निवेश, मिलेगा 25 लाख का तगड़ा रिटर्न
नरेगा जॉब कार्ड की नई सूची जारी, फटाफट चेक करे अपना नाम
किसानो को E-KCY अपडेट करने के बाद मिलेंगे 10 हजार रुपए, यहाँ से अपडेट करें
EPFO ने 6 करोड़ लोगों के लिए बल्ले बल्ले, मोदी सरकार ने किया PF पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान