EPFO Breaking News : कर्मचारियों को अब हर महीने खाता में पहुंचेंगे 21,000 पेंशन, जानें कैसे

EPFO Breaking News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) के जरिए 6.5 करोड़ से ज्यादा समर्थकों को फायदा होगा ! वास्तव में, बेनिफिट्स एसेट में छत के संबंध में एक विकल्प बहुत जल्द लिया जा सकता है ! ईपीएफओ ( EPFO ) का कहना है कि सरकार चाहती है कि पीएफ ज्यादा से ज्यादा लोगों पर लागू हो ! पेंशन कैप रुपये से उठाया जा सकता है ! मूल वेतन के लिए 15,000 रुपये  इस तरह 21,000

EPFO Breaking News

EPFO Breaking News
EPFO Breaking News

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) नियमों के अनुसार, EPAS पेंशन अधिकतम 15,000 रुपये के मूल वेतन पर उपलब्ध है ! इसका मतलब है कि ईपीएफओ ( EPFO ) पेंशन फंड में हर महीने सिर्फ 1250 रुपए ही जमा किए जा सकते हैं ! बदलाव किए जाने पर यह सीमा बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दी जाएगी !

1250 की जगह अकाउंट में डिपॉजिट होंगे कितने पैसे

आपको बता दें कि 30 हजार रुपए के मुआवजे में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) कारोबार का 12 फीसदी भी रखा जाता है ! हालांकि, बेनिफिट रिजर्व में आवश्यक मुआवजे की सीमा 15 हजार रुपये है ! ईपीएफओ ( EPFO ) की लिमिट के चलते सैलरी का 8.33 फीसदी यानी 1250 रुपये EPAF में जमा होता है ! अगर इसके ब्रेकिंग पॉइंट को बढ़ाया जाता है तो उस हिस्से को 25,000 रुपये की सीमा में तय किया जा सकता है ! यानी एन्युइटी रिजर्व में 2,083 रुपए जमा किए जाएंगे !

EPFO को होगा बड़ा बेनिफिट

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) के अधिकारी भानु प्रताप शर्मा के मुताबिक, अगर ईपीएफओ ( EPFO ) यह फैसला लेता है तो 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स को काफी फायदा होगा ! एक ट्रेन की कीमत इतनी ज्यादा है कि सुनकर आपके पसीने छूट जाएंगे ! जिसमें लोगों की बढ़ती संख्या शामिल होगी, जबकि नियोक्ता का हिस्सा बढ़ने पर पेंशन फंड भी बढ़ेगा ! कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) बहरहाल, इस मानक को निष्पादित करने के लिए निवेश की आवश्यकता हो सकती है !

सूत्रों का दावा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य पेंशन फंड की लिमिट बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं ! जहां शुरूआती वेतन लगभग रु ! 18,000 इस परिस्थिति में वर्तमान वेतन में वृद्धि की आवश्यकता है ! इससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों को फायदा होगा !

EPFO Breaking News : Total Salary की क्या है limit

EPFO सब्सक्राइबर के कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) योगदान की पूरी राशि उसके ईपीएफ के अलावा EPFO में जाती है ! ये वे निवेश हैं जो नियोक्ता करता है ! हालांकि, इस मामले में अधिकतम जमा और पेंशन फंड राशि 15,000 रुपये है ! इसे अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization )  के जरिए जुटाया जा सकता है !

PPF Account : PPF में हर महीने जमा करें 5,000 रुपये, मैच्योरिटी पर पाएं 42 लाख रुपये, जानें डिटेल

SBI RD Account : बड़ी खबर हर महीने जमा करें 5,000 रुपये, पाएं पूरे 3,57,658 लाख रुपये, जानिए डिटेल

LIC Jeevan Labh Policy : LIC की ये स्कीम, 7 हजार रुपये के निवेश से मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख