EPFO Passbook Check Update : प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) की काफी अहमियत है. ईपीएफओ इन कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा के सबसे अहम माध्यम का काम करता है. कर्मचारियों की सैलरी से कटने वाले पीएफ के पैसे को भी ईपीएफओ ( EPFO ) ही प्रबंधित करता है.
EPFO Passbook Check Update
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) अपने सब्सक्राइबर्स को कई तरह की सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करता है. ईपीएफओ के प्रमुख समाधानों में पीएफ, ईपीएस और ईडीएलआई है. ईपीएफओ ( EPFO ) के ये तीनों समाधान बड़े काम के हैं और आप खुद भी आसानी से इन्हें ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ लगातार प्रक्रिया को आसान बनाते रहता है. इसी कड़ी में ईपीएफओ ने अपनी कई सेवाएं उमंग ऐप पर भी उपलब्ध कराई है.
हर महीने बढ़ता है PF
उमंग ऐप के बारे में और बताने से पहले आपको पीएफ के बारे में बता देते हैं. हर महीने कर्मचारियों की सैलरी का हिस्सा ईपीएफ के रूप में जमा होता है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से भी हर महीने कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में योगदान दिया जाता है. इस तरह धीरे-धीरे कर्मचारी के पीएफ खाते में ठीक-ठाक रकम जमा हो जाती है, जो विभिन्न मौकों पर बड़े काम की साबित होती है. इस रकम पर ईपीएफओ की ओर से ब्याज भी दिया जाता है.
ऐसे काम आता है पीएफ का पैसा
पीएफ अकाउंट में जमा हो रहे पैसे को कर्मचारी कुछ जरूरी कामों के लिए निकाल सकते हैं. जैसे अगर आप नया घर खरीद रहे हैं या घर बना रहे हैं तो पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं. घर की मरम्मत के लिए भी निकासी की जा सकती है. इसी तरह बाल-बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पैसे निकाले जा सकते हैं. बेरोजगारी की स्थिति में भी पैसे निकालने की सुविधा मिलती है. कोरोना के दौरान ईपीएफओ ने कोविड-एडवांस निकालने की सुविधा दी थी.
EPFO पासबुक में मिलती हैं ये जानकारियां
आपके पीएफ अकाउंट ( PF Account ) में कितने पैसे जमा हैं, इसे आप पासबुक के माध्यम से देख सकते हैं. साथ ही पासबुक में आपको कई अन्य जरूरी चीजें भी पता चल जाएंगी. आप अपना पीएफ पासबुक घर बैठे कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर देख सकते हैं. इसमें उमंग ऐप बड़ा मददगार साबित होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने हाल ही में खुद इसे पांच आसान स्टेप में बताया है.
EPF Account : बदली है नौकरी तो EPF खाते में जरूर अपडेट करें बदली तारिक जानें आसान तरीका