EPS Pension Formula : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) की ज्यादा पेंशन वाली योजना (Pension Scheme) पिछले कई महीने से लगातार सुर्खियों में है ! पिछले साल नवंबर में ज्यादा पेंशन की सुविधा को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने के बाद लगातार इसकी चर्चा हो रही है ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना ( Employees Pension Scheme ) के तहत ज्यादा पेंशन पाने का विकल्प चुनने की डेडलाइन कई बार बढ़ाई है,
EPS Pension Formula
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) हायर पेंशन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है ! लेकिन, अभी तक ये कन्फ्यूजन था कि ज्यादा पेंशन की कैलकुलेशन कैसे और कितने पर होगी ! 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अब सरकार ने एक फॉर्मूला बना दिया है ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हायर पेंशन की बकाया राशि की कैलकुलेशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है ! इस सर्कुलर में बताया गया है कि कर्मचारी पेंशन योजना ( Employees Pension Scheme ) सब्सक्राइबर्स को कैसे ज्यादा पेंशन का विकल्प मिलेगा और कितना पैसा ज्यादा जमा होगा.
EPFO श्रम मंत्रालय ने बताई थी ये बात
इससे पहले पिछले महीने श्रम मंत्रालय ने भी ज्यादा पेंशन के कैलकुलेशन को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया था ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) श्रम मंत्रालय ने कहा था कि ज्यादा पेंशन की गणना करने के लिए पीएफ में नियोक्ता के कुल 12 फीसदी योगदान में से 1.16 फीसदी अतिरिक्त योगदान का इस्तेमाल किया जाएगा, जो सुप्रीम कोर्ट के 4 नवंबर 2022 के फैसले के अनुरूप होगा ! श्रम मंत्रालय ने इसके साथ ही यह भी बताया था कि कर्मचारी पेंशन योजना ( Employees Pension Scheme ) के सब्सक्राइबर्स के ऊपर से बोझ को कम करने वाला यह कदम रेट्रोस्पेक्टिव होगा, यानी यह फैसला आने के दिन से नहीं बल्कि और पीछे से लागू होगा.
EPS Pension Formula ऐसे होगा पेंशन का कैलकुलेशन
अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने इस बारे में विस्तार से बताया है ! ईपीएफओ ने कहा है कि 1 सितंबर 2014 से पहले रिटायर होने वालों के लिए पेंशन की गणना रिटायरमेंट अथवा पेंशन फंड से एक्जिट की तारीख से 12 महीने पहले तक की औसत मंथली सैलरी के आधार पर की जाएगी ! कर्मचारी पेंशन योजना ( Employees Pension Scheme ) वहीं जो लोग इस तारीख के बाद रिटायर होंगे, उनके लिए रिटायरमेंट से पहले के 60 महीने की औसत मंथली सैलरी के आधार पर कैलकुलेशन होगा.
EPFO कैसे होगा बकाए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के मुताबिक, EPS के बकाए पर कैलकुलेशन महीने के आधार पर होगा ! 15 हजार रुपए की कैपिंग से ज्यादा बेसिक सैलरी जिस दिन से हुई है, उस दिन से बेसिक सैलरी पर कर्मचारी पेंशन योजना ( Employees Pension Scheme ) एरियर की कैलकुलेशन की जाएगी ! बेसिक सैलरी के 8.33% का भुगतान नियोक्ता को करना होगा.
Employees’ Provident Fund Organisation
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ड ने सरकार से EPFO सब्सक्राइबर्स को ज्यादा पेंशन का ऑप्शन पाने के लिए 4 महीने का समय देने को कहा था ! EPFO ने ग्राहकों को हायर कर्मचारी पेंशन योजना ( Employees Pension Scheme ) पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए कंपनियों के साथ में एक जुड़ा ऑप्शन फॉर्म भरने की ऑनलाइन सुविधा दी गई है ! पहले इसकी समय सीमा 3 मई थी, जिसको बढ़ा दिया गया है ! मौजूदा समय में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) सब्सक्राइबर्स पेंशन के लिए 15 हजार रुपये हर महीने की निश्चित सीमा का कंट्रीब्यूशन करते हैं !
बड़ी चर्चा में है Post Office की ये स्कीम, एकमुश्त मिलेंगे 4.5 लाख ,देखे डिटेल
UP Free Laptop Yojana Update : लाभार्थी स्टूडेंट्स की लिस्ट हुई आउट, ऐसे चैक करें अपना नाम
Free Ration Card List 2023 : अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फ्री राशन नई लिस्ट में यहाँ से नाम चेक करें