FD Interest Rates : एफडी में इंवेश्ट करना सबसे सेफ व अच्छा माना जाता है ! सीनियर सिटीजन को तो फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) में इंवेश्ट करना बेहद अच्छा लगता है ! आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बड़े-बड़े दिग्गज बैंकों की ओर से नॉरमल कस्टमर के कंपैरिजन में सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) को 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दर ऑफर की जाती है ! अगर आप भी इन दोनों बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है !
FD Interest Rates
ये बैंक सीनियर सिटीजन को प्रोवाईड करवा रहा है शानदार इंटरेस्ट रेट
इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर नौ प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट ऑफर दिया जा रहा है ! Bank की ओर से जो ब्याज दरें बढी है उन्हें आज ही लागू कर दिया गया है ! फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 500, 750 व 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर भी नौ प्रतिशत की दर से अधिक का इंटरेस्ट ऑफर प्रदान किया जा रहा है ! सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) 36 महीने से लेकर 42 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर कस्टमर्स को 9.15 प्रतिशत तक की दर से इंटरेश्ट ऑफर प्रदान किया जा रहा है ! Bank की ओर से बढे हुए इंटरेस्ट रेट्स भी बहूत समय पहले ही लागू कर दिए गए थे !
FD Interest Rates करवाने वालों के लिए मजेदार खबर
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल Finance Bank की ओर से भी अपने कस्टमर्स को 555 दिन व 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर शानदार इंटरेश्ट ऑफर दिया जा रहा है ! बैंक की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक बैंक कस्टमर्स को 9.25 प्रतिशत तक की दर से Interest ऑफर कर रहा है ! वही बढे हुए इंटरेश्ट रेट्स भी बहूत समय से लागू हो चुके है ! बैंक की ओर से छ June से ही कस्टमर्स को नई इंटरेश्ट के मुताबिक इंटरेश्ट Offer किया जा रहा है !
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Suryoday Small Finance Bank ) भी अपने ग्राहकों को एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रही है ! जिसमें केवल पांच साल की अवधि के लिए की गई फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर निवेशकों को सालाना 9.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है ! सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) को 9.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है ! सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सामान्य लोगों को एफडी पर सालाना ब्याज दर 4 प्रतिशत से लेकर 9.1 प्रतिशत दी जा रही है ! वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 प्रतिशत से लेकर 9.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Unity Small Finance Bank ) अपने निवेशकों को बैंक एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रही है ! जिसमें 1001 दिन के लिए कराई गई एफडी पर सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) के लिए सालाना ब्याज दर 9.50 प्रतिशत और समय नागरिकों के लिए सालाना ब्याज दर 9.00 प्रतिशत है ! बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज 1001 दिन की एफडी के लिए ही दिया जा रहा है ! इसके अलावा बैंक समय के अनुसार फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर 4.5 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.
LIC Jeevan Labh Plan 936 : रोजाना 256 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 54 लाख, जानें डिटेल
Solar Rooftop Yojana News : अब सरकार किसानो को दे रही हैं सोलर पैनल पर 90% सबसिडी, जाने उठाये फायदा
PM Kisan Yojana 2023 New Update : बड़ी ख़ुशख़बरी, अब किसानों को 6000 की जगह मिलेंगे पूरे 12,500 रुपये