FD Interest Rates : बैंक मचा रहे है मार्केट में बवाल नौ प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज का दे रहें है लाभ

FD Interest Rates : एफडी में इंवेश्ट करना सबसे सेफ व अच्छा माना जाता है ! सीनियर सिटीजन को तो फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) में इंवेश्ट करना बेहद अच्छा लगता है ! आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बड़े-बड़े दिग्गज बैंकों की ओर से नॉरमल कस्टमर के कंपैरिजन में सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) को 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दर ऑफर की जाती है ! अगर आप भी इन दोनों बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है !

FD Interest Rates

FD Interest Rates
FD Interest Rates

ये बैंक सीनियर सिटीजन को प्रोवाईड करवा रहा है शानदार इंटरेस्ट रेट

इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर नौ प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट ऑफर दिया जा रहा है ! Bank की ओर से जो ब्याज दरें बढी है उन्हें आज ही लागू कर दिया गया है ! फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 500, 750 व 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर भी नौ प्रतिशत की दर से अधिक का इंटरेस्ट ऑफर प्रदान किया जा रहा है ! सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) 36 महीने से लेकर 42 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर कस्टमर्स को 9.15 प्रतिशत तक की दर से इंटरेश्ट ऑफर प्रदान किया जा रहा है ! Bank की ओर से बढे हुए इंटरेस्ट रेट्स भी बहूत समय पहले ही लागू कर दिए गए थे !

FD Interest Rates करवाने वालों के लिए मजेदार खबर

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल Finance Bank की ओर से भी अपने कस्टमर्स को 555 दिन व 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर शानदार इंटरेश्ट ऑफर दिया जा रहा है ! बैंक की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक बैंक कस्टमर्स को 9.25 प्रतिशत तक की दर से Interest ऑफर कर रहा है ! वही बढे हुए इंटरेश्ट रेट्स भी बहूत समय से लागू हो चुके है ! बैंक की ओर से छ June से ही कस्टमर्स को नई इंटरेश्ट के मुताबिक इंटरेश्ट Offer किया जा रहा है !

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Suryoday Small Finance Bank ) भी अपने ग्राहकों को एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रही है ! जिसमें केवल पांच साल की अवधि के लिए की गई फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर निवेशकों को सालाना 9.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है ! सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) को 9.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है ! सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सामान्य लोगों को एफडी पर सालाना ब्याज दर 4 प्रतिशत से लेकर 9.1 प्रतिशत दी जा रही है ! वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 प्रतिशत से लेकर 9.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Unity Small Finance Bank ) अपने निवेशकों को बैंक एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रही है ! जिसमें 1001 दिन के लिए कराई गई एफडी पर सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) के लिए सालाना ब्याज दर 9.50 प्रतिशत और समय नागरिकों के लिए सालाना ब्याज दर 9.00 प्रतिशत है ! बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज 1001 दिन की एफडी के लिए ही दिया जा रहा है ! इसके अलावा बैंक समय के अनुसार फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर 4.5 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.

LIC Jeevan Labh Plan 936 : रोजाना 256 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 54 लाख, जानें डिटेल

Solar Rooftop Yojana News : अब सरकार किसानो को दे रही हैं सोलर पैनल पर 90% सबसिडी, जाने उठाये फायदा

PM Kisan Yojana 2023 New Update : बड़ी ख़ुशख़बरी, अब किसानों को 6000 की जगह मिलेंगे पूरे 12,500 रुपये