Free Insurance On Fixed Deposit : आज कल के समय में हर कोई चाहता है ! कि उनका भविष्य अच्छा और ब्याज पर बीमा मिल सके ! जो उनके भविष्य में काम आए ! ऐसे में अगर हम आपको बताए कि आपको सावधि जमा ( Fixed Deposit ) करने पर अच्छे ब्याज के साथ बीमा ( Life Insurance ) भी मिल रहा हैं ! और वो भी फ्री तो आप क्या कहेंगे ! दरअसल, आज हम आपको अपने इस पोस्ट में देश में एक बैंक (Bank) के बारे में बताने जा रहे हैं ! जो अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही एक प्लान ( Fixed Deposit Plan ) दे रहा है !
Free Insurance On Fixed Deposit
इस बैंक का नाम DCB बैंक ( Development Credit Bank ) है ! DCB बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट ( DCB Bank Fixed Deposit ) की सुविधा दी जा रही है ! जिसके तहत खाताधारक ( Bank Account Holder ) को 50 लाख रुपये तक का मुफ्त जीवन बीमा ( Free Life Insurance ) में दिया जाता है ! इस जीवन बीमा ( Life Insurance ) के लिए खाताधारक को कोई प्रीमियम नहीं भरना होता है !
कोन खोल सकता है यहाँ खाता
DCB बैंक ( Development Credit Bank ) द्वारा दी जा रही इस सुरक्षा सावधि जमा के तहत 18 से लेकर 54 साल तक की उम्र को कोई भी नागरिक खाता ( DCB Bank Account ) खुलवा सकता है ! इससे ज्यादा की उम्र का कोई भी नागरिक इस प्लान या पॉलिसी ( DCB Bank Plan ) का लाभ नहीं उठा सकता है !
इसके अलावा बता दें कि DCB बैंक ( Development Credit Bank ) सुरक्षा FD को कम से कम 10,000 रुपये तक से खुलवाया जा सकता है ! FD में प्राइमरी अकाउंट होल्डर (Primary Account Holder) के तौर पर ग्राहक, करीबन 50 लाख रुपये तक का अमाउंट रख सकता है! जानकारी के लिए बता दें कि एक नागरिक कितनी ही सुरक्षा सावधि जमा ( Fixed Deposit ) खुलवा सकता है ! लेकिन सभी में कुल मिलाकर मैक्सिमम अमाउंट 50 लाख से ज्यादा नहीं रखा जा सकता !
एक खाते पर कितना बिमा मिलेगा
अगर DCB बैंक ( Development Credit Bank ) की सुरक्षा सावधि जमा के बारे में ज्यादा बात करें ! तो इस सावधि जमा को जॉइंट में खोली जा सकती है! अगर इसको जॉइंट में खोली गई है ! तो केवल फर्स्ट होल्डर ( First Holder ) को मुफ्त इंश्योरेंस कवर ( Free Insurance Cover ) का लाभ मिलेगा!
इसके अलावा एक से ज्यादा सुरक्षा FD कराने वाले नागरिक के लिए जीवन बीमा ( Jeevan Bima ) की राशि सभी अकाउंट को मिलाकर कुल Fixed Deposit राशि के बराबर होगी ! अगर नागरिक ने Bank में एक से ज्यादा सुरक्षा FD खुलवा रखी हैं ! तो भी जीवन बीमा ( Life Insurance ) की ज्यादातर राशि एक नागरिक के लिए कुल 50 लाख तक ही होगी !
Interest Rate
फ्री लाइफ इंश्योरेंस ( Free Life Insurance ) लेने के लिए DCB सुरक्षा की 3 साल वाली सावधि जमा (Fixed Deposit) खुलवानी होगी ! अगर आप इस पर मिलने वाले ब्याज के बारे में बात करें ! तो 2 करोड़ रुपये से कम के सिंगल डिपॉजिट (Single Deposit) की 3 साल की सावधि जमा पर ! ब्याज 5.95 फीसदी सालाना है!
साथ ही सीनियर सिटीजन ( Senior Citizens ) के बारे में बात करें ! तो उनके लिए ये 6.45 फीसदी सालाना होगा ! Bank का ये इंश्योरेंस कवर 18 साल से 55 साल की उम्र तक के लिए ही वैलिड होगा ! याद रहे कि DCB बैंक (DCB Bank) में सुरक्षा FD ( Security Fixed Deposit ) खुलवाने के लिए ग्राहक को अपना PAN Card देना होगा ! Nominee बनाना होगा और E-mail ID देनी होगी !
No Medical Test For Insurance
इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें ! कि सावधि जमा ( Fixed Deposit ) खुलवाने के 15 दिनों के अंदर ही खाताधारक ( Bank Account Holder ) के पास E-mail के जरिए Insurance का Certificate पहुंच जाएगा ! सुरक्षा के अलावा Bank की बाकी किसी Fixed Deposit पर Free Life Insurance का लाभ नहीं मिल पाएगा !
साथ ही बता दें कि अगर कोई ग्राहक Insurance Cover लेना चाहता है ! ति इसके लिए उसको कोई Medical Test नहीं कराना होगा ! इसके अलावा जीवन बीमा ( Life Insurance ) देने के लिए Bank ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ( Aditya Birla Sun Life Insurance Company ) से टाई अप किया है!
Nomination and Premature Withdrawal के नियम
अगर कोई सुरक्षा सावधि जमा ( Fixed Deposit ) को Maturity से पहले बंद करता है ! तो फ्री बीमा प्रीमेच्योर क्लीनर ( Free Insurance Premature Cleaner ) वाली तारीख से ही बंद हो जाएगा ! साथ ही सावधि जमा होल्डर ( FD Holder ) की मृत्यु की स्थिति में Nominee Policy के नियम और शर्तों के तहत काफी तेजी से लाइफ इंश्योरेंस क्लेम ( Life Insurance Claim ) कर सकता है !
इसके अलावा डिपॉजिट अमाउंट ( Deposit Amount ) को लेकर Nominee के पास विकल्प रहेगा ! कि या तो वो इसे एक तय ब्याज पर प्रीमैच्योरिली बंद कर दें या फिर Maturity तक चालू रखे ! बता दें कि Nominee FD और Insurance Policy दोनों के लिए एक ही होना चाहिए !
यह भी जाने :- PM Suraksha Bima Yojana : सरकार की इस योजना से अपने जींवन को करे सुरक्षित मात्रा 12 रूपए में
PM Solar Panel Yojana : अपने घर, खेत और कारखाने में लगाए सोलर पैनल, फ्री में सरकार देगी पैसा
Atal Pension Yojana : अटल पेंशन योजना, बुढ़ापे का एक मात्र सहारा जल्द करें निवेश