HDFC Bank FD Rates : निजी क्षेत्र के अग्रणी एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) अपने निवेशकों को ज्यादा रिटर्न देने के लिए हाईएस्ट ब्याज दर वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम सीनियर सिटीजन केयर चला रहा है ! इस एफडी स्कीम में निवेश की तिथि को 3 माह के लिए आगे बढ़ा दिया है ! अब निवेश की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2023 है ! इससे पहले तक निवेश की लास्ट डेट 7 जुलाई 2023 को खत्म हो गई थी.
HDFC Bank FD Rates
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) ने सीमित समय के लिए दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposits ) लॉन्च किए हैं ! बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम 29 मई 2023 से शुरू हो चुकी हैं ! बैंक ने 35 महीने और 55 महीने की अवधि के लिए दो FD प्लान लॉन्च किए हैं ! इनमें निवेश की राशि पर क्रमश 7.20 फीसदी और 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा ! वहीं, अगर सीनियर सिटीजन इन FD स्कीम्स में निवेश करते हैं, तो 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा ! हालांकि, ये FD स्कीम्स सीमित समय तक के लिए निवेश के लिए ओपन हैं !
Senior Citizens को अतिरिक्त ब्याज
बैंक की ओर से सभी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर वरिष्ठ या 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर दी जा रही है ! वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 0.50 प्रतिशत के
अतिरिएचडीएफसी एफडी ब्याज दरें
एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल तक के टेन्योर पर 3.5 फीसदी से 7.50 फीसदी के बीच ब्याज दर दे रहा है ! जबकि स्पेशल सीनियर सिटीजन केयर फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है.
Fixed Deposit प्रीमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी
एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) के अनुसार समय से पहले फिक्स डिपॉजिट स्कीम बंद करने के लिए लागू होने वाली ब्याज दर में से 1 फीसदी पेनाल्टी के रूप में कम हो जाएगी ! 7 से 14 दिनों की अवधि के लिए बुक किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट को छोड़कर सभी फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम पर यही पेनाल्टी लागू होती हैक्त 0.25 प्रतिशत की ब्याज ऑफर कर रही है !
HDFC Bank FD Rates
एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल तक के टेन्योर पर 3.5 फीसदी से 7.50 फीसदी के बीच ब्याज दर दे रहा है ! जबकि स्पेशल सीनियर सिटीजन केयर फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है.
एफडी प्रीमेच्योर विड्रॉल पेनाल्टी
एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) के अनुसार समय से पहले फिक्स डिपॉजिट स्कीम बंद करने के लिए लागू होने वाली ब्याज दर में से 1 फीसदी पेनाल्टी के रूप में कम हो जाएगी ! 7 से 14 दिनों की अवधि के लिए बुक किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) को छोड़कर सभी एफडी स्कीम पर यही पेनाल्टी लागू होती है
DA Arrear Hike : सरकार का बड़ा तोहफा, डीए में बढ़ोतरी का, आदेश जारी
Post Office की धांसू स्कीम, निवेश करने पर हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये, जानें पूरी डिटेल
Post Office SCSS Interest Rate : लेना है FD से ज्यादा ब्याज तो इस योजना में करें आँख बंद कर निवेश