Jio Unlimited Plan : जिओ के इस प्लान का नहीं कोई तोड़, मिलेगा फ्री हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

Jio Unlimited Plan : अगर आप रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) के ग्राहक हैं और करीब 3 महीने ( 84 day Recharge Plan ) तक चलने वाले किफायती प्लान की तलाश में हैं ! तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही सस्ता और दमदार प्लान लेकर आए हैं !

Jio Unlimited Plan

Jio Unlimited Plan
Jio Unlimited Plan

 

रिलायंस जियो के इस प्लान ( Reliance Jio Recharge Plan ) में आपको कुल 173 जीबी डेटा मिलता है ! इसके अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग ( Free Calling ), फ्री एसएमएस के साथ और भी कई बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं ! तो आइए जानते हैं ! इस प्लान की कीमत ( Jio Unlimited Plan Price ) और फायदों के बारे में |

रिलायंस जियो 1066 रुपये का प्लान

  • रिलायंस जियो कंपनी ( Reliance Jio Company ) का 1066 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है !
  • Jio यूजर्स ( Jio Users ) इस प्लान ( Unlimited Plan ) का इस्तेमाल करीब 3 महीने तक कर सकते हैं !
  • इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है |
  • गौर करने वाली बात यह है कि यूजर्स को खुश करने के लिए इसमें 5 जीबी डेटा एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है !
  • इस तरह जियो यूजर्स ( Jio Users ) कुल 173 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं !
  • प्रतिदिन प्राप्त होने वाले डेटा की गति 64Kbps तक कम हो जाती है !
  • प्लान ( Post Paid Plans ) में बात करने के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ( Unlimited Free Calling ) की सुविधा उपलब्ध है !
  • प्लान ( Jio Prepaid Plan ) में रोजाना 100 एसएमएस भी मिल रहे हैं !
  • सबसे अच्छी बात यह है कि इसे एक साल तक के लिए Disney+ Hotstar VIP का एक्सेस भी मिलता है !
  • प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ( Free Jio App Subscription ) भी मिलता है !

Jio Unlimited Plans

इसके अलावा जियो ( Reliance Jio ) ने अपने ग्राहकों के लिए तीन और अतिरिक्त प्लान भी पेश किए हैं ! इन प्लान्स में भी ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा का फायदा दिया जाता है ! और इन प्लान्स की कीमत 601, 1199 रुपये और 4199 रुपये है ! जो इसकी वैलिडिटी पर निर्भर करता है ! इसके अलावा इन प्लान्स ( Jio Recharge Plans ) में आपको हर दिन 100 एसएमएस का फायदा दिया जाता है ! इस योजना के अतिरिक्त लाभ के रूप में, आपको Jio Apps, Jio Cinema का एक्सेस दिया जाता है !

One Rupees Antic Note : एक रूपए के पुराने नोट के बदले मिलेंगे 7 लाख रूपए, जानें यहाँ