Kisan Vikas Patra : 120 महीने में पैसा डबल, पोस्ट ऑफिस की ये बेहतरीन FD स्कीम

Kisan Vikas Patra Update  : अगर आप भी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जो न सिर्फ आपको 7.5 फीसदी ब्याज दे और सिर्फ 120 महीनों में आपका पैसा डबल हो जाए तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की इस आकर्षक बीमा योजना यानी किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के बारे में बताना चाहते हैं, जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा !

Kisan Vikas Patra Update

Kisan Vikas Patra Update
Kisan Vikas Patra Update

इसके साथ ही हम आप सभी को बता दें कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की सबसे लोकप्रिय स्कीम यानी किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया की मदद लेनी होगी ! हम आपको इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देंगे ! ताकि आप सभी इसके लिए आवेदन करके इस बीमा योजना का लाभ उठा सकें !

115 महीनों में डबल होगा निवेश

पोस्‍ट ऑफिस की किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में आप न्‍यूनतम 1000 रुपए और 100 के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं ! अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! अच्‍छी बात ये है कि इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं ! इसके अलावा आपको सिंगल और जॉइंट अकाउंट को खोलने का भी विकल्‍प दिया जाता है ! 7.5 फीसदी होने के बाद से अब इस स्‍कीम में आपका पैसा 115 महीने में ही डबल हो सकता है !

Kisan Vikas Patra Update  कौन खोल सकता है अकाउंट

कोई भी वयस्‍क व्‍यक्ति इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है ! इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का बच्‍चा अपने नाम पर किसान विकास पत्र ले सकता है ! अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) खाता खुलवाते समय आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म वगैरह डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है !

मोटा रिटर्न पाने का अच्छा विकल्प

अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शानदार निवेश योजना की तलाश में हैं, तो फिर पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की लोकप्रिय योजना किसान विकास पत्र निवेश के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है ! सरकार ने हाल ही में इस स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है ! केंद्र ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले Interest Rate में 1.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है ! इसके तहत किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) की ब्याज दरें भी 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाई गई हैं ! सरकार के इस कदम से स्कीम में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा पहले की तुलना में तीन महीने पहले ही डबल हो जाएगा !

1000 रुपये से शुरू करें इन्वेस्टमेंट

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में आप महज 1000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं ! इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में इन्वेस्ट किया जा सकता है ! गौरतलब है कि इस योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है ! इसके तहत सिंगल और ज्वाइंट पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) अकाउंट खोले जा सकते हैं ! इसके साथ ही निवेश को नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है !

केंद्र के ऐलान के बाद इतनी ब्याज दर

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 के बाद से अब किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेशकों का पैसा 123 महीनों के बजाय 120 महीने में ही डबल हो जाएगा ! ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद Kisan Vikas Patra में इन्वेस्टमेंट पर 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) ब्याज दरों में इजाफे से पहले इस योजना के तहत निवेशकों को 123 महीने के निवेश पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था ! नए बदलाव के बाद अब मैच्योरिटी 10 साल में हो जाएगी !

Kisan Vikas Patra Update  कैसे खुलवा सकते हैं खाता

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का अकाउंट भी खुल सकता है ! हालांकि, उनकी तरफ से कोई वयस्क खाता खोल सकता है और जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 साल की हो जाती है, अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है ! इसमें अकाउंट खुलवाना बेहद आसान हैं. इसके लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office )  में जमा रसीद के साथ आवेदन भरना होगा !

PM Kisan Yojana : सभी किसानो के खाते में आ गए नई क़िस्त के पैसे, यहाँ से स्टेटस चेक करें

August Ration Card New List : सरकार सिर्फ इनको देगी फ्री राशन, लिस्ट में नाम चेक करें

Atal Pension Yojana New Update : पति-पत्नी दोनों को मिलेगी 10-10 हजार रुपए पेंशन जानिए कैसे