Kisan Vikas Patra : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के पाए एक से बढ़कर जमा योजनाएं हैं। इनमें न सिर्फ ब्याज ज्यादा मिल रहा है, वहीं भारत सरकार जमा पैसों की गारंटी भी देती है। ऐसी गारंटी देश का कोई बैंक भी नहीं देता है। इसी पोस्ट ऑफिस की एक जमा योजना है किसान विकास पत्र ( Post Office Kisan Vikas Patra )। देश की यह अकेली सरकारी जमा योजना है, जहां पर जमा पैसा डबल होकर वापस मिलता है। इसके अलावा इस स्कीम में कितना भी पैसा जमा किया जा सकता है।
Kisan Vikas Patra
इस वक्त पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की किसान विकास पत्र (केवीपी) योजना में जमा पैसा 115 महीने में डबल होकर वापस मिल रहा है। 115 महीने का मतलब हुआ कि 9 साल और 7 माह। जहां तक इस किसान विकास पत्र ( Post Office Kisan Vikas Patra ) योजना में ब्याज की बात है तो इस वक्त 7.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। ब्याज की गणना वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर होती है।
किसान विकास पत्र Update
इस किसान विकास पत्र में न्यूनतम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है। वहीं अधिकतम की सीमा नहीं है। इसलिए पैसा डबल करने वालों के लिए यह स्कीम काफी अच्छी मानी जाती है। किसान विकास पत्र अकेले या संयुक्त नाम लिया जा सकता है।
किसान विकास पत्र
जानकारों की राय है कि अगर ज्यादा पैसों का निवेश करना हो तो भी कम कम पैसे के यह किसान विकास पत्र खरीदने चाहिए। इसका फायदा यह होता है कि अगर बीच में पैसों की जरूरत पड़ी एक या दो इस किसान विकास पत्र (केवीपी) कैश कराकर ही काम चल जाएगा। अगर बड़ी रकम का एक ही किसान विकास पत्र (KVP) खरीदेंगे तो एक यह बार में ही टूट जाएगा।
Post Office किसान विकास पत्र
वहीं किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) को बैंक के पास गिरवी रखकर अगर जरूरत पड़े तो लोन भी लिया जा सकता है। ऐसे में पैसे डबल करने वाली यह पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम काफी आकर्षक हो जाती है। इस स्कीम में पैसा बच्चों के नाम पर भी जमा किया जा सकता है।
LIC Jeevan Labh Policy : में मिलेंगे सीधे 54 लाख रु, जानिये निवेश और पॉलिसी का नाम