LIC Jeevan Anand Policy News : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की एक पॉलिसी है ! इसमें निवेश करके आप डबल बोनस भी पा सकते हैं ! इस पॉलिसी का नाम जीवन आनंद पॉलिसी है ! एलआईसी देश की सबसे पुरानी और बड़ी जीवन बीमा कंपनी है ! यह लोगों के लिए अलग-अलग स्कीम्स लाती रहती है ! एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी है जिसमें आपको प्रीमियम का भुगतान केवल तब तक ही करना पड़ता है
LIC Jeevan Anand Policy News
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) भारत की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा पॉलिसी है ! देश के हर वर्ग के लोगों के लिए एलआईसी (LIC) अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आती रहती है ! आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जानकारी जिसमें निवेश करने पर आपको डबल बोनस का लाभ मिलेगा ! इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) ! यह पॉलिसी एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी है जिसमें आपको प्रीमियम का भुगतान केवल तब तक ही करना पड़ता है
LIC Jeevan Anand Policy हर दिन करना होगा केवल 45 रुपये का निवेश
अगर आप एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) के जरिए 25 लाख रुपये तक प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पॉलिसी में आपको 35 साल तक निवेश करना होगा ! इस पॉलिसी में आपको 5 लाख का सम एश्योर्ड मिलेगा ! ऐसे में आपको हर महीने केवल 1,358 रुपये जमा करने होंगे यानी सालाना आधार पर आपको 16,300 रुपये जमा करना होगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ऐसे में हर दिन आपको केवल 45 रुपये का निवेश करना होगा !
Life Insurance Corporation of India इस तरह बनेगा 25 लाख रुपये का फंड
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में अगर आप मोटा फंड बनाना चाहते हैं तो इसमें आपको लॉन्ग टर्म निवेश करना होगा ! आप छोटी बचत से 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं ! इसके लिए आपको मैच्योरिटी पीरियड 35 साल चुनना होगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) आपको रोजाना 45 रुपये का निवेश करना होगा ! इसके लिए हर महीने 1358 रुपये का निवेश होगा ! 35 साल बाद आपको 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा ! इस तरह से देखें तो सालाना आपको 16300 रुपये जमा करने होंगे !
पॉलिसी में ये फायदे भी मिलेंगे
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में निवेशकों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं ! इनमें दुर्घटना मृत्यु के लिए बीमा, विकलांगता, टर्म एश्योरेंस और गंभीर बीमारी कवर अन्य शामिल हैं ! एक्सीडेंट या डेथ के समय बीमा राशि को आप बढ़ा सकते हैं ! इस समय भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) योजना में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है ! हालांकि निवेशक अपने सम एश्योर्ड को बढ़ा सकते हैं और क्लेम राशि भी बढ़ा सकते हैं ! एलआईसी निवेशक की मृत्यु के मामले में बीमित राशि का 125 फीसदी पैसा देती है ! इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपको आधार कार्ड बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी !
LIC Jeevan Anand Policy News 25 लाख की मैच्योरिटी मनी
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) एलआईसी जीवन आनंद प्लान का नया वर्जन है ! इस पॉलिसी में बचत के साथ-साथ प्रोटेक्शन का एक अनोखा कॉम्बिनेशन मिलता है ! इस प्लान में निवेश कर मैच्योरिटी के वक्त आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं ! आइये जानते हैं क्या है ये भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) का नया प्लान !
SBI FD Calculator : स्टेट बैंक ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं, फटाफट चेक करें नए रेट
OnePlus 10 Pro 5G : सबसे बड़ा ऑफर 5 हजार रुपये में मिल रहा OnePlus का धांसू 5G फोन,20 अगस्त तक मौका
Honda Shine 125 : हौंडा की इस बाइक ने आते ही मचाया वबाल, जानें क्या कीमत
EPFO New Passbook Check : ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी ब्याज मिलने का शुरु, जानें प्रोसेस