एलआईसी की नई जीवन किरन पॉलिसी लॉन्च, लाइफ इंश्योरेंस के साथ सेविंग बेनेफिट, डिटेल्स देखिए

LIC Jeevan Kiran Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने जीवन किरन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है, जो एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टीसिपेटिंग इंडीविजुअल सेविंग स्कीम के साथ ही जीवन बीमा योजना है ! एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी (  LIC Jeevan Kiran Policy ) अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की असामयिक मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है ! जबकि, मेच्योरिटी तक जीवित रहने की स्थिति में जमा किए गया कुल प्रीमियम वापस किया जाता है !

LIC Jeevan Kiran Plan

LIC Jeevan Kiran Plan
LIC Jeevan Kiran Plan

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) देश की नंबर वन कंपनी में से है। कंपनी के पास काफी सारी पॉलिसी हैं। जो कि लोगों को घर बैठे मालामाल कर रही हैं। ऐसे में कंपनी ने एक और स्कीम को लॉन्च कर दिया है। एलआसी की इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) है। ये एक गैर लिंक्ड, गैर भागीदारी वाली पॉलिसी है। जो कि मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारकों को उनके द्वारा पेमेंट किए गए प्रीमियम को वापस कर देती है। इस पॉलिसी में 18 साल से 65 साल के लोग निवेश कर सकते हैं।

एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी

एलआईसी जीवन किरन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान नहीं करने वालों के लिए अलग-अलग प्रीमियम दरें निर्धारित की गई हैं !

LIC Jeevan Kiran Plan : मेच्योरिटी बेनेफिट्स

एलआईसी जीवन किरन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का बेनेफिट यह है कि मेच्योरिटी पर बीमित को कुल जमा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है ! यदि पॉलिसी लागू है तो मेच्योरिटी पर बीमा राशि रेगुलर प्रीमियम या सिंगल प्रीमियम भुगतान के तहत एलआईसी द्वारा प्राप्त कुल प्रीमियम के बराबर होता है ! पॉलिसी मेच्योरिटी तिथि के बाद जीवन बीमा कवरेज तुरंत रद्द कर दिया जाएगा !

मृत्यु की स्थिति में कितनी रकम मिलेगी

यदि बीमित व्यक्ति जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद लेकिन मेच्योरिटी की बताई गई तारीख से पहले पॉलिसी अवधि के भीतर मर जाता है तो मृत्यु पर बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा !

  1. रेगुलर प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के तहत मृत्यु की स्थिति में वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तिथि तक जमा किए कुल प्रीमियम का 105%, या मूल बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा !
  2. सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के तहत मृत्यु पर सिंगल प्रीमियम का 125% भुगतान किया जाएगा ! इसके अलावा मूल बीमा राशि का भुगतान कया जाएगा !
  3. ध्यान दें- यह स्कीम पहले वर्ष के दौरान आत्महत्या को छोड़कर आकस्मिक मौतों सहित सभी प्रकार की मौतों को कवर करती है !

LIC Jeevan Kiran Plan : डेथ बेनेफिट ऑप्शन

मृत्यु होने की स्थिति पर भुगतान का तरीका पॉलिसीधारक की पसंद के अनुसार किया जा सकता है ! जिसमें नॉमिनी को एकमुश्त राशि भुगतान विकल्प दिया जाता है ! वहीं, नॉमिनी को किश्तों में यानी कुल राशि 5 समान किस्तों में देने का विकल्प भी है ! दोनों में से कोई भी विकल्प का चुनाव बीमित व्यक्ति अपने जीवनकाल के दौरान कर सकता है !

एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी टेन्योर और शर्तें

एलआईसी जीवन किरन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि 15,00,000 रुपये है और अधिकतम मूल बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है ! हाउस वाइफ और प्रेगनेंट महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं होंगी ! न्यूनतम पॉलिसी टेन्योर 10 वर्ष और अधिकतम पॉलिसी टेन्योर 40 वर्ष है !

Life Insurance Corporation of India

पॉलिसीधारकों के पास क्रमबद्ध तरीके से 5 साल के समय में मैच्योरिटी का लाभ मिलता है। इसमें अपने नामांकित शख्स को देय मृत्यू लाभ पर पॉलिसीधारक ऑप्शन चुन सकता है। एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी (  LIC Jeevan Kiran Policy ) इसमें मिनिमम बीमा की रकम 10 से 40 सालों में मिलती है। जो कि 15 लाख रुपये है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) रेगुलर प्रीमियम ऑप्शन के तहत मिनिमम किस्त 3000 रुपये और सिंगल प्रीमियम के तहत 30 हजार रुपये लगती है।

अगस्त महीने से सरकार का बड़ा फैसला राशन में गेहूं चावल बंद अब मिलेंगे इन 3 बड़े फायदे

PPF खाता फ्रीज नहीं कराना चाहते हैं तो डेडलाइन खत्म होने पहले जरूर कर लें यह काम

जन धन धारकों की बल्ले-बल्ले, खाते में आ गए पैसे, यहाँ से स्टेटस चेक करें