LIC Jeevan Kiran Policy Update : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) जीवन किरण लॉन्च करने का ऐलान किया है ! यह नई नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी जीवन किरण पालिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) है ! इस पॉलिसी के अवधि के दौरान जितना प्रीमियम चुकाया जाएगा, उसे मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को वापस कर दिया जाएगा !
LIC Jeevan Kiran Policy Update
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) इसका मतलब यह है कि अगर पॉलिसीधारक मैच्योरिटी के बाद जीवित रहता है तो उसे उसका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा ! अगर एलआईसी जीवन किरण पालिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) के दौरान पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बेसिक सम अश्योर्ड दे दिया जाएगा ! इसके तहत सालाना प्रीमियम का 7 गुना या चुकाए गए टोटल प्रीमियम अमाउंट के 105 फीसदी में से जो भी ज्यादा होगा, वह नॉमिनी को दिया जाएगा !
पॉलिसी में मिनिमम सम अश्योर्ड 15 लाख
सिंगल प्रीमियम प्लान के मामले में नॉमिनी को बेसिक सम अश्योर्ड या सिंगल प्रीमियम के 125 फीसदी में से जो ज्यादा होगा, उसे दिया जाएगा ! एलआईसी जीवन किरण पालिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) के पास मैच्योरिटी बेनेफिट पांच साल की अवधि में लेने का भी विकल्प है ! वे इस ऑप्शन को डेथ बेनेफिट के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं, जो नॉमिनी को दिया जाएगा ! इस पॉलिसी में मिनिमम सम अश्योर्ड 15 लाख है ! यह पॉलिसी 10-40 साल के लिए ली जा सकती है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) रेगुलर प्रीमियम प्लान में न्यूनतम किस्त 3,000 रुपये होगी ! सिंगल प्रीमियम प्लान वेरिएंट में यह 30,000 रुपये होगी !
18-65 साल की उम्र का व्यक्ति पॉलिसी खरीद सकता है
स्मोकर्स और नॉन-स्मोकर्स के लिए प्रीमिमय अमाउंट में अंतर होगा ! एलआईसी जीवन किरण पालिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को ज्यादा प्रीमियम चुकाना होगा ! अगर कोई ग्राहक मेडिकल चेक-अप कराने से इनकार कर देता है तो उसे नॉन-स्मोकर्स जितना प्रीमियम चुकाना होगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 18-65 साल के बीच है वह इस पॉलिसी को खरीद सकता है ! इस पॉलिसी में दो तरह के राइडर्स की सुविधा है ! इनमें एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसएबिलिटी बेनेफिट राइड और एक्सिडेंट बेनेफिट राइडर शामिल हैं !
LIC Jeevan Kiran Policy Update : रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान रेगुलर प्लान से महंगा
रिटर्न ऑफ प्रीमियम इंश्योरेंस प्लान ऐसे लोगों के लिए मुफीद होते हैं, जिन्हें लगता है कि उनके मैच्योरिटी के बाद जीवित रहने पर चुकाया गया प्रीमियम बेकार चला जाता है ! एलआईसी जीवन किरण पालिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) लेकिन, यह बात समझ लेना जरूरी है कि रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम प्लान रेगुलर टर्म प्लान के मुकाबले महंगे होते हैं ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) इसलिए ऐसी पॉलिसी में निवेश करने से पहले ग्राहक के लिए ठीक तरह से सोचसमझकर फैसला लेने की जरूरत है !
UP Kisan Karj Mafi Yojana Update : सभी किसानो का कर्ज हुआ माफ़, नई लिस्ट में यहाँ से नाम चेक करें
LIC सरल पेंशन योजना में आपको हर महीने मिलेगी 12,000 रुपये की पेंशन, एक बार करना है बस निवेश