LIC ने लॉन्च की शानदार पॉलिसी सेफ्टी के साथ रिटर्न में मिलेगा मोटा पैसा, जानिए पूरी डिटेल

LIC Jeevan Kiran Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) सभी वर्ग के लोगों के लिए शानदार पॉलिसी पेश करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने नई पॉलिसी को लॉन्च किया है। जो कि लोगों को मालामाल कर रही हैं। एलआईसी की इस एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) में लोगों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। इसके साथ में निवेश राशि पर सेफ्टी भी मिलती है। अगर भी एलआईसी की इस पॉलिसी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ये सबसे शानदार ऑप्शन के तौर पर हो सकती है। ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेट लाइफ इंश्‍योरेंस स्कीम है।

LIC Jeevan Kiran Policy

LIC Jeevan Kiran Policy
New LIC Jeevan Kiran Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) दरअसल हम जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं वह एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी है। अगर पॉलिसी के समय बीमित सख्स की मौत हो जाती है तो कंपनी इस स्थिति में लोगों को आर्थिक सहायता देती है। वहीं अगर पॉलिसीधारक एक आयु तक जीवित रहता है तो कपनी भुगतान की गई सारी राशि लौटा देती है। आपको बता दें एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) के द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर खाते के द्वारा इस स्कीम का ऐलान किया गया है। इस स्कीम में स्मोकिंग करने वालों और कहीं नहीं करने वालों दोनों के लिए अलग-अलग प्रीमियम दरें मिलती हैं।

LIC Jeevan Kiran Policy

आपको बता दें इस पॉलिसी के तहत मिनिमम बीमा की रकम 15 लाख रुपये है और अधिकतम मूल बीमा रकम की कोई सीमा नहीं है। ये स्कीम गृहिणी और गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं है। अगर कोविट का टीका नहीं लगवाया है तो प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसमें मिनिमम पॉलिसी 10 साल की है और मैक्जिमम पॉलिसी 40 साल की है। इसमें प्रीमियम का भुगतान एक साथ किया जा सकता है। इसके साथ में इसमें सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली प्रीमयम का भुगतान कर सकते हैं।

मैच्योरिटी में मिलने वाले लाभ

अगर इसकी पॉलिसी अभी लागू है तो मैच्योरिटी की रकम नियमित प्रीमियम या सिंगल प्रीमयम पेमेंट पॉलिसी के तहत LIC की तरफ से प्राप्त कुल प्रीमियम के बराबर होगी। मैच्योरिटी पूरी होने के बाद पॉलिसी को फौरन रद्द किया जा सकता है।

 मौत होने पर पॉलिसी में मिलने वाले लाभ

अगर एलआईसी जीवन किरन पॉलिसी ( LIC Jeevan Kiran Policy ) के तहत जोखिम आने की तारीख के बाद और मैच्योरिटी की तारीख से पहले पॉलिसी अवधि के भीतर कोई मर जाता है, तो मौत होने पर बीमा की राशि का भुगतान किया जाएगा। रेगुलर प्रीमियम का भुगतान होने के बाद अगर पॉलिसी धारक की मौत होती है तो पॉलिसी धारक को 105 फीसदी रिटर्न मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें सिंगल पेमेंट पॉलिसी के तहत मौत होने पर बीमा की रकम कम से अधिक रूप में परिभाषित की गई है। ये एक सिंगल प्रीमयम का 125 फीसदी होगा। ये भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पहले साल के समय आत्महत्या को छोड़कर, अचानक से होने वाली सभी मौतों पर बेनिफिट देती है।

SBI FD Interest Rate : SBI FD पर मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज दरें, जानें कैसे उठाये फायदा