LIC Jeevan Labh Benefit : सिर्फ 253 रुपये के निवेश से पाएं 54 लाख का बेनेफिट सुरक्षा भी कमाल

LIC Jeevan Labh Benefit : एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) हैं एक एंडोमेंट पॉलिसी है. यह एक नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस है. इसके साथ ही इसमें पॉलिसी होल्डर की डेथ पर सम एश्योर्ड भी मिलता है. अगर किसी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) होल्डर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को सम एश्योर्ड का 105 फीसदी कम से कम लाभ मिलता है.

LIC Jeevan Labh Benefit

LIC Jeevan Labh Benefit
New LIC Jeevan Labh Benefit

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) एक बेसिक एंडाओमेंट प्लान है जिसमें लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए आपको प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा पॉलिसी मैच्योर होने पर मैच्योरिटी बेनेफिट मिलता है. इस पॉलिसी को एलआईसी ने साल 2020 में लॉन्च किया था और ये भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के पॉपुलर प्लान में से एक है. इस कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. वहीं अधिकतम राशि की कोई लिमिट तय नहीं की गई है.

LIC Jeevan Labh Policy Update

पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर इंश्योरेंस कवर मिलता है, वहीं उसके जीवित रहने पर उसे मैच्योरिटी पर एकमुश्त पैसे का लाभ मिलता है. इसके साथ ही इसमें निवेश करने पर आप जरूरत पड़ने पर पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी ले सकते हैं. इस पॉलिसी में आपको सेविंग और सुरक्षा दोनों का फायदा मिलता है.

LIC Jeevan Labh Benefit

इस पॉलिसी को एलआईसी ने साल 2020 में लॉन्च किया है. इस कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. वहीं अधिकतम राशि की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. इस पॉलिसी में आप 8 साल की उम्र से लेकर 59 साल की उम्र तक पॉलिसी खरीद सकते हैं.

LIC Jeevan Labh Policy

इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल और 25 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. 59 साल की उम्र में निवेश करने पर आप इसमें 16 साल के लिए ही निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी की अधिकता मैच्योरिटी सीमा 75 साल तक के लिए ही है.

Life Insurance Corporation of India

इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) के लिए प्रीमियम का भुगतान हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना आधार पर कर सकते हैं. हर दिन 253 रुपये या हर महीने 7700 रुपये का निवेश करेंगे भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) तो एक साल में 92400 रुपये के निवेश से 25 साल बाद आपको 54 लाख रुपये का रुपये का मैच्योरिटी बेनेफिट मिल सकता है.

Post Office FD Scheme Update : पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम में निवेश कर पाएं ज्यादा रिटर्न, जानें डिटेल्स