LIC Jeevan Labh Policy : में मिलेंगे सीधे 54 लाख रु, जानिये निवेश और पॉलिसी का नाम

LIC Jeevan Labh Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के पास एक से बढ़कर एक बीमा प्लान हैं। कई प्लान में थोड़ा पैसा लगाकर बाद में बहुत ही बड़ी रकम पाई जा सकती है। आज आपको ऐसे ही एक बीमा प्लान के बारे में बता रहे हैं। एलआईसी के इस बीमा प्लान का नाम है एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) इस बीमा पॉलिसी में सेफ्टी और सेविंग दोनों का फायदा मिल रहा है। इस बीमा पॉलिसी में निवेश करने पर बाद में एकमुश्त रकम मिल जाती है।

LIC Jeevan Labh Policy

LIC Jeevan Labh Policy
New LIC Jeevan Labh Policy

अगर भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस बीमा पॉलिसी में हर महीने 7,246 रुपये जमा किया जाए तो बाद में एक साथ 54 लाख रुपये पाया जा सकता है। यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान और गैर-लिंक्ड बीमा योजना है। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( Jeevan Labh Policy ) इसके अलावा अगर पॉलिसीधारक की बीमा लेने के बाद मौत हो जाती है तो उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है।

Life Insurance Corporation of India

एलआईसी जीवन लाभ में अगर कोई चाहे तो कम या ज्यादा प्रीमियम भी जमा कर सकता है। इसके अलावा इसमें कितने साल का बीमा लेना है, यह भी चुना जा सकता है। यानी बीमा लेते वक्त कई सारी सुविधाएं मिलती हैं।एलआईसी जीवन लाभ में बीमा लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल है और वहीं अधिकतम उम्र 59 साल है। यानी इस आयु के बीच के लोग इस बीमा का लाभ ले सकते हैं।

हर साल भरना होगा इतना प्रीमियम

मान लीजिए कोई 25 साल का व्यक्ति 25 साल के लिए 20 लाख रुपये की एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी खरीदता है। ऐसे में उसे प्रीमियम के रूप में करीब 20 लाख रुपये जमा करने होंगे। यहां पर सालाना करीब 86,954 रुपये या डेली करीब 238 रुपये प्रीमियम का भुगतान करना होगा।। इस तरह 50 वर्ष की आयु में योजना की मैच्योरिटी पर पॉलिसी की कुल मैच्योरिटी वैल्यू 54.50 लाख रुपये होगी।

LIC Jeevan Labh Policy Update

इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि 2 लाख रुपये है। वहीं अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। 16 वर्ष की पॉलिसी के लिए पॉलिसीधारक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 59 के बीच होनी चाहिए। 21 वर्ष की पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 54 वर्ष और 25 वर्ष की भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के लिए अधिकतमत उम्र 50 वर्ष है।

EPS 95 ज्‍यादा पेंशन पाने का आखिरी मौका, इस डेट तक नहीं किया अप्‍लाई तो चूक जाएंगे