LIC Jeevan Labh Scheme : एलआईसी में सिर्फ 253 रुपये जमा करने पर मिलेगा 54 लाख का फंड, जानें डिटेल

LIC Jeevan Labh Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के रुप में है। जिसके पास कई सारी पॉलिसी हैं। इसके साथ एलआईसी के पास निवेश करने के काफी सारे ऑप्शन भी हैं। इस कारण से कहीं और निवेश करने के बजाय लोग LIC में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप कहीं पैसों को निवेश करने का सोच रहे हैं तो इस लेख में हम आपको एलआईसी की एक खास स्कीम के बारे में बताने की सोच रहे हैं। इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन लाभ स्कीम( LIC Jeevan Labh Scheme )  है। ये LIC की नॉन लिंक्ड स्कीम है।

LIC Jeevan Labh Scheme

LIC Jeevan Labh Scheme
New LIC Jeevan Labh Scheme

अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की स्कीम में निवेश करके 54 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो आपको 25 सालों के लिए इस शानदार स्कीम को खरीदना होगा।बता दें इसमें निवेश करने के बाद आपको पॉलिसी धारक को मैच्योरिटी के बाद एक साथ पैसा मिलता है। इस एलआईसी जीवन लाभ स्कीम( LIC Jeevan Labh Scheme ) में यदि आप 25 साल का प्लान खरीदते हैं तो इसमें आपको 253 रुपये की सेविंग कर 54 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। चलिए इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानते हैं।

एलआईसी की इस स्कीम की और भी खूबियां

आपको बता दें यदि आप हर रोज 253 रुपये की सेविंग करके प्रत्येक माह तकरीबन 7700 रुपये यानि कि प्रत्येक वर्ष 92400 रुपये का प्रीमियम जमा करते हैं तो ऐसे में आप 25 सालों के बाद मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

LIC Jeevan Labh Scheme के लाभ

एलआईसी जीवन लाभ स्कीम में कम से कम 18 साल और अधिकतम 59 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है। तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी के द्वारा मिलने वाला लाभ नॉमिनी को मिलता है। इसके साथ में नॉमिनी को बोनस भी मिलता है।

Life Insurance Corporation of India

अगर आप 21 सालों के लिए एलआईसी जीवन लाभ स्कीम ( LIC Jeevan Labh Policy ) का चुनाव करते हैं तो ऐसे में पॉलिसीधारक की आयु 54 साल से कम की होनी चाहिए। वहीं 25 साल की पॉलिसी में 50 साल की आयु होनी चाहिए। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) इसके अलावा मैच्योरिटी पर मैक्जिमम आयु 75 साल तय की गई है।

DA Hike News : कर्मचारियों के लिए आया बड़ा अपडेट अब क्लियर हो जाएगा कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता