LIC Jeevan Shanti Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) देश के हर वर्ग के लिए बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है! आज हम आपको न्यू शांति प्लान के बारे में बता रहे हैं! एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) एक एन्युटी स्कीम है! इसमें निवेश करके आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा!
LIC Jeevan Shanti Policy
बुढ़ापे में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसीलिए अभी से पेंशन की प्लानिंग कर लेनी चाहिए! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) का न्यू जीवन शांति प्लान 2023 आपके लिए पेंशन की प्लानिंग को और ज्यादा सुविधाजनक बना सकती है ! एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लेकर आती रहती है! एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) इसमें सीमित निवेश में आप ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते हैं!
क्या है न्यू जीवन शांति प्लान
भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) के कई तरह के पेंशन प्लान मार्केट में है! LIC की इस योजना का नाम न्यू जीवन शांति ( LIC New Jeevan Shanti ) है, इसका प्लान नंबर! 858 है! आपको इसमें निवेश करने से पहले पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए! इसमें निवेश करने से आपको रिटायरमेंट के बाद जीवनभर पेंशन की सुविधा मिलती है!
फिक्स्ड करा सकते है पेंशन
अगर आपको नौकरी में किसी कारण समय से पहले रिटायरमेंट होना पड़ता है, तो भी इस प्लान के कई फायदे है! रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोगों की आय का जरिया खत्म हो जाता है! जिसके बाद हर व्यक्ति को अपने दैनिक खर्चो का बोझ अचानक बढ़ जाता है! LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी प्लान है! आप इसे लेते समय ही पेंशन की राशि फिक्स्ड करा सकते है! आपको हर महीने पेंशन की सुविधा मिलती है!!
क्या है एन्युटी प्लान
पेमेंट का तरीका अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक है! एन्युटी पेमेंट 1 वर्ष, 6 महीने, 3 महीने और वार्षिकी के निहित होने की तारीख से 1 महीने के बाद होगा, यह इस बात पर निर्भर होती है कि एन्युटी पेमेंट का तरीका वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक है या नहीं! पॉलिसी की शुरुआत में वार्षिकी दरों की गारंटी दी जाती है और एन्युटी तब देय होती है जब डेफर्ड पीरियड खत्म हो जाता है!
डेफर्ड एन्युटी का फायदा
अगर किसी पॉलिसीधारक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, और उसके पास डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ प्लान है, तो उसके खाते में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा! अगर पॉलिसीधारक जीवित रहेगा तो उसे पेंशन मिलेगी! डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ में अगर किसी एक व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो दूसरे को पेंशन की सुविधा मिलती है! अगर दोनों व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो सारा पैसा नॉमिनी (Nominee) को मिलता है!
ऐसे समझें क्या है प्लान
- इस स्कीम में निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है!
- न्यू जीवन शांति स्कीम की न्यूनतम प्लान का प्राइस 1!5 लाख रुपया है!
- आप इस प्लान में कम से कम 1!5 लाख का निवेश कर सकते हैं!
- इसमें आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर मिलेगा!
- अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते है, तो आपको 1000 रुपये की पेंशन हर महीने आजीवन मिलेगी!
LIC Jeevan Shanti Policy भुगतान का तरीका
आप अपनी इच्छा से कोई भी प्लान ले सकते हैं! साथ ही मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक भुगतान का तरिका भी चुन सकते हैं! इस नए प्लान के लिए एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) ने एन्युटी दरों में वृद्धि की है! पहले प्लान में यदि पॉलिसीकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके खाते में जमा राशि का भुगतान नॉमिनी को किया जाता है! ऐसी दुसरे प्लान में भी है! दोनों जॉइंट भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) होल्डर की मृत्यु के मामले में नॉमिनी को पैसा दिया जाता है!
यूपी के किसान की कर्ज माफ़ी की नई लिस्ट हुई जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
EPFO में 50 हजार रुपये महीने पेंशन का लेना है लाभ, अभी करें अप्लाई
राशन कार्ड धारक के लिए बुरी खबर 1 अगस्त से लागू होगा नियम राशन मिलना बंद हो सकता है, आपका
महिलाओं के लिए खुला पिटारा, 87 रुपये जमा करें, मिलेंगे पूरे 11 लाख