LIC में 75 रुपये के निवेश से आप की बेटी बनेगी लाख रुपये की मालकिन, जानें कैसे

LIC Kanyadan Policy Update  : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) निवेश के लिए सबसे विश्वसनीय इस उसने कंपनी मानी जाती है ! कंपनी छोटी बच्चियों के लिए एक बेहतरीन पॉलिसी लेकर आई है ! इस पॉलिसी के तहत लड़कियों की शिक्षा और शादी के समय भारी भरखम राशि पेश किया जाता है !

LIC Kanyadan Policy Update

LIC Kanyadan Policy Update
LIC Kanyadan Policy Update

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी का नाम LIC कन्यादान बचत योजना ( LIC Kanyadan Policy ) है ! इसमें रोजाना मात्र 75 रूपये के निवेश पर बेटी के शादी के शादी के समय 14 लाख से एक करोड़ रुपए तक ज्यादा प्राप्त किया जा सकता है ! आइए पॉलिसी को विस्तार से समझते हैं !, जबकि दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये तुरंत मिलेंगे और गैर-दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये तुरंत मिलेंगे ! इसके अलावा बेटी को मैच्योरिटी तक 50000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे !

LIC की कन्यादान पॉलिसी क्या है

LIC की कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) के लाभार्ती के पिता की आयु कम से कम 30 साल होनी चाहिए और बेटी की आयु कम से कम एक वर्ष होनी चाहिए ! इस पॉलिसी को आप 13 से 25 वर्ष के लिए ले सकते हैं ! इस योजना में आपको प्रतिदिन 121 रुपये जमा करने होंगे ! यानी महीने में आपको कुल 3,600 रुपये की राशि जमा करवानी पड़ेगी ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की मैच्योरिटी अवधि पूरी होने पर आपको 27 लाख रुपये की एकमुश्त राशि प्राप्त होगी ! अगर आप प्रतिदिन 75 रुपये भी जमा करते हैं, तो भी आपको 25 साल बाद 14 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त होगी !

बेटियों की शादी की चिंता करती है दूर

जैसा की नाम से ही जाहिर है LIC कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) के जरिए आप भारतीय शादियों पर होने वाले भारीभरकम खर्च की चिंता को दूर कर सकते हैं ! यह पॉलिसी आपकी बेटी की शादी और शिक्षा दोनों में अहम योगदान दे सकती है ! आपको इस बड़े काम के लिए बेहद कम राशि का निवेश करना होगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) आइए आपको बताते हैं कि कैसे LIC कन्यादान पॉलिसी के जरिए आप 27 लाख रुपये कमा सकते हैं.

LIC Kanyadan Policy Update 25 साल की है ये पॉलिसी

LIC कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) को मेच्योरिटी पीरियड कम से कम 13 साल और अधिकतम 25 साल का हो सकता है ! इस बीमा को लेने के लिए सबसे कम सम एश्योर्ड अमाउंट 1 लाख रुपये का तय किया गया है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) आपको यदि इस पॉलिसी के मेच्योर होने पर 27 लाख रुपये हासिल करने हैं तो आपको 22 साल तक रोजाना 121 रुपये का योगदान जमा कराना होगा ! यह निवेश प्रति माह 3600 रुपये बैठता है.

क्या होनी चाहिए बीमाधारक की उम्र

इस LIC कन्यादान पॉलिसी ( LIC Kanyadan Policy ) को लेने वाले बीमाधारक और उसके बच्चे, दोनों की उम्र LIC की तरफ से तय की गई है ! बीमाधारक यानी बच्चे के पिता की उम्र इस पॉलिसी को लेते समय 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! इसी तरह जिस बेटी के लिए यह पॉलिसी ली जा रही है, उसकी उम्र भी कम से कम 1 साल होनी चाहिए ! आप अपनी पॉलिसी की मेच्योरिटी टर्म अपनी बेटी की उम्र के हिसाब से तय कर सकते हैं ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) जब आपकी बेटी 25 साल की होगी, तब पॉलिसी मेच्योरिटी की रकम आपके हवाले कर दी जाएगी.

रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, DA में बढ़ोतरी का आदेश

Post Office की PPF स्कीम में निवेश कर बनाएं करोड़ों का फंड जानिए निवेश की खास तरकीब

Free Silai Machine Online Apply : सभी महिलाओं को दे रही फ्री सिलाई मशीन, यहाँ से फॉर्म भरें