भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) आजकल के समय में सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है ! इसके देशभर में करोड़ों ग्राहक हैं ! यह देश के हर वर्ग जैसे मध्यम वर्ग, लोअर इनकम ग्रुप, उच्च आय वर्ग सभी के लिए कोई न कोई LIC का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान ( LIC New Children’s Money-Back Plan ) लेकर आता रहता है ! इसके साथ ही महिलाएं और बच्चों को लिए भी स्पेशल बीमा पॉलिसी लेकर आता रहता है.
LIC New Children’s Money-Back Plan
अगर आप अपने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए प्लानिंग करना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस खास बीमा पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं ! पॉलिसी का नाम है LIC का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान ( LIC New Children’s Money-Back Plan ) ! पॉलिसी में निवेश करने पर आपके बच्चे को नौकरी से से पहले एक मोटा फंड प्राप्त हो सकता है ! इस पैसे को वह अपनी उच्च शिक्षा और शादी के खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकता है.
न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान
इस पॉलिसी का नाम, न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान (LIC New Childrens Money Back Plan) रखा गया है, जिसके जरिए आप 10 हजार रुपये लगाकर अपने बच्चों के लिए एक अच्छा निवेश कर सकते है ! वैसे भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पर लोगों को काफी भरोसा है, इसमें अपनी मेहनत से बचाए पैसे को लोग निवेश करके बेहद सुरक्षित मानते हैं ! इस पॉलिसी में व्यस्कों से लेकर बच्चों तक इस पॉलिसी में कई फायदे मिलते हैं.
क्या है प्लान के फायदे
LIC का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान ( LIC New Children’s Money-Back Plan ) एक ऐसा प्लान है, जिसमें आप 0 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए पॉलिसी ले सकते हैं ! इसमें कम से कम 10 हजार रुपये का निवेश करना होता है ! साथ ही अधिकतम राशि के लिए निवेश की कोई सीमा नहीं है ! इस भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) को लेने वाले को 18 साल, 20 साल और 22 साल की आयु होने पर सम एश्योर्ड की 20 फीसदी रकम वापस मिल जाती है.
ये है पॉलिसी के फायदे
- इस LIC का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान ( LIC New Children’s Money-Back Plan ) को कोई भी माता-पिता 0 से 12 साल की आयु के बच्चे के लिए ले सकते हैं !
- इस प्लान में अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में परिवार की वित्तीय जरूरतों को सुरक्षित करने के लिए बच्चे के लिए जीवन बीमा शामिल है.
- इस प्लान से बच्चे के शुरुआती सालों के दौरान उसकी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है !
- भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) इस प्लान से बच्चे की शिक्षा और बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट अंतराल पर मनी बैक की सुविधा मिलती है !
- इस प्लान को आप आयकर अधिनियम की धारा- 80C और 10(10D) के तहत भुगतान किए प्रीमियम और प्राप्त मैच्योरिटी अमाउंट दोनों के लिए कर लाभ ले सकते है.
पॉलिसी में मिलते है कवरेज
LIC का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान ( LIC New Children’s Money-Back Plan ) एक जीवन बीमा पॉलिसी है, जिसे बच्चों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है ! ये प्लान जीवन बीमा कवरेज, नियमित आय और विशिष्ट अंतराल पर धन वापसी जैसे कई लाभ प्रदान करती है,भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ताकि इसमें सुनिश्चित निवेश किया जा सकेसऔर किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में बच्चे की जरूरतें समय पर पूरी की जा सकें.
Post Office की धांसू स्कीम जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन
7th Pay Commission : ख़ुशी से नाचे केंद्रीय कर्मचारी डीए और फिटमेंट फैक्टर पर आई गुड न्यूज.
SBI Mudra Loan Yojana : SBI देगा बिना किसी डॉक्यूमेंट के 50000 का लोन, जानें कैसे करें आवेदन
Good News Pensioners : पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, डीए-डीआर में होगी 5 फीसद की वृद्धि आदेश होंगे जारी