LIC Saral Pension Plan : सरल पेंशन पालिसी पर भी मिल रहा है लोन, देखे यहाँ

LIC Saral Pension Plan : अब आपको पेंशन पाने के लिए 60 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) इस जबरदस्त पॉलिसी में एकमुश्त राशि जमा करते ही आपको 40 साल की उम्र में भी पेंशन मिलने लगती है। अगर आप भी इस योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) का लाभ लेना चाहते है ! तो एलआईसी ( Life Insurance Company ) जानिए इस योजना के बारे में ! एलआईसी सरल पेंशन ( Saral Insurance Policy )  आपको पॉलिसी लेते समय केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

LIC Saral Pension Plan

LIC Saral Pension Plan
LIC Saral Pension Plan

और वार्षिकी प्राप्त करने के लिए दो विकल्पों में से एक को चुनना होगा ! इसके बाद आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी ! वहीं, पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर सिंगल प्रीमियम की राशि उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाती है ! सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Bima Policy ) , तत्काल वार्षिकी योजना है ! यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिल जाती है ! यह नीति लेने के बाद कितनी पेंशन ( LIC Pension Scheme ) शुरू होती है ! जीवन भर के लिए समान पेंशन मिलती है !

एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी लेने के तरीके

अकेला जीवन में यह पालिसी किसी के नाम पर जब तक पेंशनभोगी जीवित है ! उसकी पेंशन ( Pension ) मिलते रहेंगे ! उनकी मृत्यु के बाद, उनके नामांकित व्यक्ति को मूल प्रीमियम राशि वापस कर दी जाएगी ! संयुक्त जीवन इसमें पति-पत्नी दोनों का बीमा होता है ! जब तक प्राथमिक पेंशनभोगी जीवित है इन्हें मिलती रहेगी पेंशन ! पत्नी की मृत्यु के बाद आजीवन पेंशन मिलते रहेंगे ! उनकी मृत्यु के बाद, मूल प्रीमियम राशि उनके नामांकित व्यक्ति को सौंप दी जाएगी !

सरल पेंशन योजना की पात्रता

यह योजना ( LIC Saral Insurance Policy ) इसका हिस्सा बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 80 वर्ष है ! चूंकि यह एक आजीवन पॉलिसी है, यह तब तक के लिए है जब तक पेंशनभोगी जीवित रहता है ! तब तक जीवन भर के लिए पेंशन मिलती है ! सरल पेंशन नीति समर्पण शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय किया जा सकता है !

वार्षिकी का भुगतान कब और कैसे किया जाएगा

यह योजना ( Life Insurance Corporation of India ) वार्षिकी भुगतान के लिए आपको 4 विकल्प मिलते हैं ! इसके तहत आप हर महीने, हर तीन महीने, हर 6 महीने में अपना पेमेंट ले सकते हैं ! या फिर 12 महीने में ले सकते हैं आप जो भी विकल्प चुनेंगे ! आपका भुगतान यूएस अवधि के भीतर किया जाएगा !

LIC Saral Pension Plan में कितना निवेश करें ?

सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Plan ) के तहत अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं ! तो आपको न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन, तीन महीने के लिए 3000 रुपये, 6 महीने के लिए 6000 रुपये और 12 महीने के लिए 12000 रुपये लेने होंगे ! कोई अधिकतम सीमा नहीं है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC )  कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आपकी उम्र 42 साल है और आप 30 लाख रुपये का एन्युटी खरीदते हैं ! तो हर महीने मिलेगी 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी !

एलआईसी सरल पेंशन योजना में ऋण

अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है ! तो आप प्राप्त कर सकते हैं ! और सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Policy ) में जमा किए गए पैसों को आप निकाल सकते हैं गंभीर बीमारियों की सूची जिसके लिए आप पैसे निकाल सकते हैं ! पॉलिसी सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 फीसदी रिफंड किया जाता है ! यह योजना ( Saral Pension Plan ) यू प्लान के तहत लोन लेने का विकल्प भी दिया गया है ! आप शुरुआत से 6 महीने के बाद ऋण ( LIC Loan )  के लिए आवेदन कर सकते हैं !

यह  भी जाने :- Post Office Kisan Vikas Patra (KVP) : डाक घर KVP योजना में हुआ संशोधन देखे यहाँ जानकारी

Free Insurance On Fixed Deposit : DCB बैंक दे रहा FD पर 50 लाख रूपए का फ्री बीमा

PM Suraksha Bima Yojana : सरकार की इस योजना से अपने जींवन को करे सुरक्षित मात्रा 12 रूपए