LIC Saral Pension Plan : अब आपको पेंशन पाने के लिए 60 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) इस जबरदस्त पॉलिसी में एकमुश्त राशि जमा करते ही आपको 40 साल की उम्र में भी पेंशन मिलने लगती है। अगर आप भी इस योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) का लाभ लेना चाहते है ! तो एलआईसी ( Life Insurance Company ) जानिए इस योजना के बारे में ! एलआईसी सरल पेंशन ( Saral Insurance Policy ) आपको पॉलिसी लेते समय केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
LIC Saral Pension Plan
और वार्षिकी प्राप्त करने के लिए दो विकल्पों में से एक को चुनना होगा ! इसके बाद आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी ! वहीं, पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर सिंगल प्रीमियम की राशि उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाती है ! सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Bima Policy ) , तत्काल वार्षिकी योजना है ! यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिल जाती है ! यह नीति लेने के बाद कितनी पेंशन ( LIC Pension Scheme ) शुरू होती है ! जीवन भर के लिए समान पेंशन मिलती है !
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी लेने के तरीके
अकेला जीवन में यह पालिसी किसी के नाम पर जब तक पेंशनभोगी जीवित है ! उसकी पेंशन ( Pension ) मिलते रहेंगे ! उनकी मृत्यु के बाद, उनके नामांकित व्यक्ति को मूल प्रीमियम राशि वापस कर दी जाएगी ! संयुक्त जीवन इसमें पति-पत्नी दोनों का बीमा होता है ! जब तक प्राथमिक पेंशनभोगी जीवित है इन्हें मिलती रहेगी पेंशन ! पत्नी की मृत्यु के बाद आजीवन पेंशन मिलते रहेंगे ! उनकी मृत्यु के बाद, मूल प्रीमियम राशि उनके नामांकित व्यक्ति को सौंप दी जाएगी !
सरल पेंशन योजना की पात्रता
यह योजना ( LIC Saral Insurance Policy ) इसका हिस्सा बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 80 वर्ष है ! चूंकि यह एक आजीवन पॉलिसी है, यह तब तक के लिए है जब तक पेंशनभोगी जीवित रहता है ! तब तक जीवन भर के लिए पेंशन मिलती है ! सरल पेंशन नीति समर्पण शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय किया जा सकता है !
वार्षिकी का भुगतान कब और कैसे किया जाएगा
यह योजना ( Life Insurance Corporation of India ) वार्षिकी भुगतान के लिए आपको 4 विकल्प मिलते हैं ! इसके तहत आप हर महीने, हर तीन महीने, हर 6 महीने में अपना पेमेंट ले सकते हैं ! या फिर 12 महीने में ले सकते हैं आप जो भी विकल्प चुनेंगे ! आपका भुगतान यूएस अवधि के भीतर किया जाएगा !
LIC Saral Pension Plan में कितना निवेश करें ?
सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Plan ) के तहत अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं ! तो आपको न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन, तीन महीने के लिए 3000 रुपये, 6 महीने के लिए 6000 रुपये और 12 महीने के लिए 12000 रुपये लेने होंगे ! कोई अधिकतम सीमा नहीं है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आपकी उम्र 42 साल है और आप 30 लाख रुपये का एन्युटी खरीदते हैं ! तो हर महीने मिलेगी 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी !
एलआईसी सरल पेंशन योजना में ऋण
अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है ! तो आप प्राप्त कर सकते हैं ! और सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Policy ) में जमा किए गए पैसों को आप निकाल सकते हैं गंभीर बीमारियों की सूची जिसके लिए आप पैसे निकाल सकते हैं ! पॉलिसी सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 फीसदी रिफंड किया जाता है ! यह योजना ( Saral Pension Plan ) यू प्लान के तहत लोन लेने का विकल्प भी दिया गया है ! आप शुरुआत से 6 महीने के बाद ऋण ( LIC Loan ) के लिए आवेदन कर सकते हैं !
यह भी जाने :- Post Office Kisan Vikas Patra (KVP) : डाक घर KVP योजना में हुआ संशोधन देखे यहाँ जानकारी
Free Insurance On Fixed Deposit : DCB बैंक दे रहा FD पर 50 लाख रूपए का फ्री बीमा
PM Suraksha Bima Yojana : सरकार की इस योजना से अपने जींवन को करे सुरक्षित मात्रा 12 रूपए