LIC Superhit Scheme : सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, हर महीने मिलेगी पेंशन, यहां जानें पूरी डिटेल

LIC Superhit Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के पास हर उम्र के लोगों के लिए एलआईसी नई जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) हैं ! एलआईसी बच्चे से लेकर बूढ़े तक के लिए निवेश के लिए अपनी स्कीम पेश करती है ! आमतौर पर एलआईसी में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है !

LIC Superhit Scheme

LIC Superhit Scheme
LIC Superhit Scheme

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की कई योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं, जिनमें निवेश करके लोग अच्छा रिटर्न पा सकते हैं ! एलआईसी की ऐसी ही एक योजना है एलआईसी नई जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy )! इसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठा सकते हैं ! एलआईसी की इस स्कीम में आप सीमित निवेश करके ज्यादा मुनाफा पा सकते हैं !

जीवन शांति पॉलिसी एक वार्षिकी योजना है

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की नई जीवन शांति योजना एक वार्षिकी योजना है ! इसका मतलब यह है कि इस पॉलिसी को खरीदते ही आपकी पेंशन की रकम तय हो जाती है ! इसमें आपको हर महीने पेंशन पाने की सुविधा मिलती है ! इस एलआईसी नई जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में आपको दो विकल्प मिलते हैं ! पहला एकल जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी और दूसरा संयुक्त जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी ! पहले विकल्प के तहत आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम खरीद सकते हैं.

LIC New Jeevan Shanti Policy : इतनी रकम लगानी होगी

इस एलआईसी नई जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) को 30 से 79 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है ! इस स्कीम को खरीदने के लिए आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) हालाँकि, अगर आपको पॉलिसी पसंद नहीं है तो आप इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं ! इसके अलावा इस पॉलिसी को खरीदने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है !

नॉमिनी को जमा राशि मिल जाती है

अगर किसी व्यक्ति ने सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी की एलआईसी नई जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) खरीदी है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो जमा किया गया पैसा उसके नॉमिनी को मिल जाएगा ! अगर पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो एक समय के बाद उसे पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) वहीं, डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ में अगर एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो दूसरे को पेंशन की सुविधा मिलती है ! वहीं, अगर दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है तो जमा किया गया पैसा नॉमिनी को मिल जाता है.

LIC Superhit Scheme :10 लाख के निवेश पर पेंशन

एलआईसी नई जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) के मुताबिक एकल जीवन के लिए डेफर्ड एन्युटी में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको हर महीने 11,192 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे ! अगर आप 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी ! आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक आधार पर पेंशन ले सकते हैं ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पेंशन तुरंत शुरू की जा सकती है या एक साल से लेकर 20 साल तक कभी भी पेंशन शुरू हो जाएगी !

EPFO Interest Rate 2023 : आपके पीएफ खाते में कब जमा होगा ब्याज का पैसा, जानें डिटेल

7th Pay Commission Salary Hike : कर्मचारियों की बल्ले बल्ले बढ़ेगी इतनी सैलरी,जानें डिटेल

PM Awas Yojana Beneficiary List Check : इस लिस्ट वालो के खाते में आ गया पहली क़िस्त का पैसा

Senior citizens FD Interest Rate : वरिष्ठ नागरिकों को FD पर यह बैंक दे रहा है 9.1% ब्याज दर