National Pension System : रोजाना 100 रु बचाने पर मिलेगी 57,000 रुपये पेंशन, जानिये डिटेल

National Pension System New Update : केंद्र सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) की समीक्षा के लिए वित्त सचिव  की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया है ! इस कमिटी ने सरकारी कर्मचारियों के पक्षों के साथ एनपीएस (NPS) को लेकर चर्चा की है ! इस बैठक में इन कर्मचारियों के नेशनल काउंसिल ने सरकारी कर्मचारियों के पेंशन ( Pension ) से जुड़े मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखा है ! ये जानकारी राज्यसभा में सरकार के दिए बयान के बाद सामने आया है !

National Pension System

National Pension System
National Pension System

नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) को लेकर पीएफआरडीए बदलाव का विचार कर रहा है ! यह विड्रॉल के नियमों को और आसान बनाने जा रहा है ! पीएफआरडी इसे लेकर बड़ी तैयारी में है ! पेंशन फंड ( Pension ) नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) इस वित्तीय वर्ष की दूसरी ​छमाही के दौरान एक योजना पेश करना चाहता है !

National Pension System New Update के फायदे

नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) में रिटायरमेंट के बाद एक बड़ी रकम मिलने के अलावा हर महीने पेंशन का फायदा भी मिलता है ! एनपीएस ( NPS ) की वेबसाइट के जरिए आप इसमें निवेश कर सकते हैं और यहां रिटर्न और फायदे को आसानी से समझ सकते हैं ! यहां आपको एनपीएस कैलकुलेटर भी मिल जाएगा ! जहां आप जान सकेंगे कि कितना निवेश करने पर आपको कितनी पेंशन ( Pension ) मिल पाएगी !

National Pension System कम निवेश में मिलेगा ज्यादा फायदा

नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) के तहत बहुत कम पैसा निवेश करके भी ज्यादा फायदा उठा सकते हैं ! आप रोजाना 100 रुपये बचाकर 57,000 रुपये की मासिक पेंशन पा सकते हैं ! आइए जानते हैं पूरा कैलकुलेशन..

कम उम्र में निवेश शुरू करने से मिलता है ज्यादा फायदा

अगर आप 25 साल की उम्र में नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) में 1500 रुपये यानी 50 रुपये रोजाना निवेश करना शुरू करते हैं, तो 60 साल की उम्र तक कुल पूंजी 57,42,416 रुपये होगी ! हालांकि, इसके लिए सालाना ब्याज 10 फीसदी होना चाहिए ! आप 75 साल की आयु तक भी इसमें निवेश कर सकते हैं ! तब आपको हर महीने 28,712 रुपये पेंशन मिलेगी ! अगर एन्युटी के 40 फीसदी पर पेंशन ( Pension ) लेत हैं तो 11,485 रुपये पेंशन मिलेगी ! इसमें आपको 34 लाख रुपये मिल जाएंगे !

100 रुपये रोजाना पर इतनी मिलेगी पेंशन

अगर आप 25 साल की उम्र से हर महीने 3000 रुपये यानी रोजाना 100 रुपये निवेश करना शुरू करते हैं तो नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) कैलकुलेटर के मुताबिके 60 के बाद 1,14,84,831 रुपये जमा हो जाएंगे ! यदि इस पैसे से 100% पर पेंशन ( Pension ) लेते हैं तो हर महीने 57,412 रुपये पेंशन मिलेगी ! यदि सिर्फ 40% पर पेंशन लेते हैं तो 22,970 रुपये पेंशन मिलेगी ! इसमें से 68 लाख रुपये तक आप निकाल सकते हैं !

National Pension System New Update में खाता कौन खुलवा सकता है

यह अकाउंट आप अपने नाम से या फिर अपनी पत्नी के नाम से भी ओपन करवा सकते हैं ! इस स्कीम में 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद एकमुश्त कैश और मासिक पेंशन ( Monthly Pension ) सुविधा मिलती है ! कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है, वो नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) में निवेश कर सकता है !

सूरज की पहली किरण निकलते ही कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले 18 महीने के डीए एरियर पर मिली गुड न्यूज

EPFO Update : महंगाई में पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी, जानिए खाते में कब आएंगे 58,000 रुपये